Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रागिनी एमएमएस-2 ने चार दिन में कमाए 28 करोड़, हाईवे को पछाड़ा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 02:48 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री सनी लियोन का जादू चल ही गया। सनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' ने अच्छी ओपनिंग के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' और माधुरी की 'डेढ़ इश्कियां' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री सनी लियोन का जादू चल ही गया। सनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' ने अच्छी ओपनिंग के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' और माधुरी की 'डेढ़ इश्कियां' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। रागिनी एमएमएस-2 अब तक कुल 28 करोड़ की कमाई करके इस महीने वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर छाई सनी लियोन

    बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को अकेले 4.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने पिछले हफ्ते रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। हाईवे की कुल कमाई (27.25 करोड़) और डेढ़ इश्किया की (27 करोड़) थी। हां ये बात और है कि टी 20 व‌र्ल्ड कप की वजह से फिल्मों का बिजनेस जरा कम हो गया है। अब फिल्म की नजर दूसरी हिट फिल्मों की कमाई पर बनी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कई और बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।

    पढ़ें : फिल्म रिव्यू

    comedy show banner
    comedy show banner