बॉक्स ऑफिस पर सच में 'फायर' साबित हुई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा- द राइज'! 45 दिनों में कलेक्शन 100 करोड़ के पार
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने हिंदी बेल्ट में जैसा प्रदर्शन किया है उसकी उम्मीद शायद मेकर्स ने भी नहीं की होगी। इस उपलब्धि के साथ पुष्पा साउथ से आयी उन फिल्मों में शुमार हो गयी है जिन्होंने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। पुष्पा- द राइज में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पाराज एक लाइन कहता है- पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे थे क्या। मैं फायर है, झुकुंगा नहीं... और वाकई पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर फायर साबित हुई। फिल्म के हिंदी वर्जन ने नायक की इस लाइन को सच साबित करते हुए बिना झुके कोरोना की तमाम चुनौतियों को ना सिर्फ पार किया, बल्कि 100 करोड़ का अहम पड़ाव भी छू लिया।
हिंदी दर्शकों के बीच पुष्पा की यह दीवानगी अद्भुत है, क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले हिंदी बेल्ट में इसका उस तरह से प्रचार भी नहीं किया गया था। हालांकि, फिल्म की एक प्री-रिलीज इवेंट में दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म के पोटेंशियल को देखते हुए निर्माताओं को सलाह दी थी कि इसे कायदे से प्रमोट करें। मगर, कहानी अच्छी हो तो वो दर्शकों के दिलों में रास्ता बना ही लेती है। वही पुष्पा के साथ भी हुआ।
17 दिसम्बर को तेलुगु फिल्म पुष्पा का हिंदी वर्जन भी साथ-साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। बता दें, तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की यह पहली फिल्म थी, जो हिंदी में भी रिलीज की गयी। फिल्म ने रिलीज होने के साथ अपने इरादे जाहिर कर दिये और एक सधी हुई शुरुआत लेने के बाद सिनेमाघरों में दर्शक जुटाती रही। खासकर, छोटे शहरों में पुष्पा के लिए दीवानगी देखी गयी।
कोरोना की मार पर पुष्पा का वार
इस बीच कोरोना वायरस पैनडेमिक की तीसरी लहर की आशंका शुरू हुई और ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव के चलते दिल्ली समेत कुछ राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिये गये। नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगे। जहां थिएटर्स खुले थे, वहां सीटिंग कैपेसिटी पहले ही 50 फीसदी थी। मगर, पुष्पा फायर बनकर बस फैल रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा ने पहले हफ्ते में लगभग 27 करोड़, दूसरे हफ्ते में 20 करोड़, तीसरे हफ्ते में 24.62 करोड़, चौथे हफ्त में 12.41 करोड़ और पांचवं हफ्ते में 7.20 करोड़ जमा किये थे।
27 जनवरी को खत्म हुए छठे हफ्ते में पुष्पा ने लगभग 6.23 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके साथ पुष्पा का छह हफ्तों का नेट कलेक्शन 97.75 करोड़ हो चुका था। 28 जनवरी को शुरू हुए सातवें वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। हालांकि, अभी ट्रेड की ओर से अंतिम आंकड़े आना बाकी है।
With #PushpaHindi hitting the ₹ 100 NBOC mark, Icon Star @alluarjun joins an exclusive club of South Stars - #Prabhas and #Superstar @rajinikanth - who have done ₹ 100 Cr NBOC in Hindi..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2022
हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ क्लब में पांचवीं साउथ फिल्म
पुष्पा ने यह उपलब्धि तब हासिल की है, जबकि फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज की जा चुकी है। पुष्पा साउथ से आयी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है, जिन्होंने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 100 करोड़ जमा किये। इनमें प्रभास स्टारर बाहुबली- द बिगिनिंग, बाहुबली 2- द कन्क्लूजन, साहो और रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0 शामिल हैं। 2.0 तमिल और हिंदी में बनायी गयी थी। दर्शकों को अब इसके सीक्वल पुष्पा- द रूल का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।