Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: भैयाजी सुपरहिट रिलीज़ , पहले दिन इतनी कमाई का अनुमान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 25 Nov 2018 08:23 PM (IST)

    इसे तूफ़ान से पहले की शांति समझ लीजिए....

    Box Office: भैयाजी सुपरहिट रिलीज़ , पहले दिन इतनी कमाई का अनुमान

    मुंबई l बॉक्स ऑफ़िस पर अगले हफ़्ते बड़ा तूफ़ान आने वाला हैl रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की रिलीज़ का। इस तूफ़ान से पहले बॉक्स ऑफ़िस पर इस हफ़्ते शांति जैसा ही माहौल रहेगा लेकिन सनी देओल एक बार फिर से अपने दम दिखाने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शुक्रवार यानि 23 नवम्बर को भैयाजी सुपरहिट के रूप में एक ही इंडिया रिलीज़ हुई । नीरज पाठक के निर्देशन में करीब पांच साल पहले घोषित हुई ये फिल्म अब जा कर रिलीज़ हुई है। भैयाजी सुपरहिट एक कॉमेडी फिल्म है। सनी देओल फिल्म में बाहुबली डॉन की भूमिका में हैं जो फिल्मों में सुपरस्टार बनना चाहता है। इसके लिए वो फिल्म डायरेक्ट करने वाले अरशद वारसी और लेखक श्रेयस तलपडे से मदद लेता है। फिल्म में प्रीति जिंटा अपने अंदाज और अलग टोन में कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगी और साथ में अमीषा पटेल भी हैं।

    भैयाजी सुपरहिट को लेकर हाल के दिनों में लोगों में थोड़ी उत्सुकता जगी है जब इस फिल्म की टीम ने प्रमोशन करना शुरू किया। भैयाजी सुपरहिट को बनाने में 20 से 25 करोड़ की लागत है लेकिन फिल्म की रिलीज़ में देर इसकी कमाई में बड़ी बाधा बन सकती है। करीब एक हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही भैयाजी सुपरहिट को पहले दिन 60 से 80 लाख रूपये की कमाई हो सकती है।

    सनी देओल की पिछली दोनों फिल्में बुरी तरह पिटी हैं। मोहल्ला अस्सी ने दो करोड़ का भी कलेक्शन नहीं किया है जबकि यमला पगला दीवाना फिर से का लाइफ़ टाइम कलेक्शन नौ करोड़ 60 लाख रूपये है। प्रीति जिंटा की लीड रोल में पिछली फिल्म पांच साल पहले आई थी। इश्क इन पेरिस नाम की इस फिल्म ने एक करोड़ 87 लाख रूपये की कमाई की थी। अमीषा पटेल भी 2013 में शॉर्टकट रोमियो और रेस 2 में दिखी थीं।

    भैयाजी सुपरहिट दर्शकों की कृपा पर जितना कमा ले उतना बॉक्स ऑफ़िस के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि अभी तो तैयारी 29 नवंबर की चल रही है जब शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 रिलीज़ होगी। रोबोट/इंथिरन के इस सीक्वल में रजनीकांत और अक्षय कुमार हैं और इस फिल्म को देश- दुनिया में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग की भी ख़बर है।

    यह भी पढ़ें: Box Office: गज़ब है भाई ये...बधाई हो, पांचवे बुधवार को भी इतने करोड़ कमाये