Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: एवेंजर्स के तूफ़ान के बाद अब डेडपूल 2 की बारी, इतने करोड़ की उम्मीद

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 19 May 2018 11:18 AM (IST)

    इस बीच भारत में पहली बार 200 करोड़ की कमाई करने वाली विदेशी फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने अब तक 216 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है l ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office: एवेंजर्स के तूफ़ान के बाद अब डेडपूल 2 की बारी, इतने करोड़ की उम्मीद

    मुंबई। भारत में पहले भी विदेशी फिल्मों का बोलबाला रहा है लेकिन पिछले दिनों आई फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने तो इतिहास ही रच दिया। मार्वल कॉमिक्स के कई सारे किरदारों को साथ लेकर बनाई गई इस फिल्म को मिली 200 करोड़ सफलता ने डेडपूल 2 की छाती चौड़ी कर दी है, जो इस आज शुक्रवार को रिलीज़ हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेडपूल भी मार्वल कॉमिक्स का ही एक किरदार है। बेबाक, बिंदास और अपने तरीके से काम करने वाला। दो साल पहले इस किरदार को लेकर डेडपूल नाम से फिल्म बनाई गई, जिसे टिम मिलर ने निर्देशित किया था और आज रिलीज़ हुआ फिल्म का दूसरा भाग डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है। वैसे तो आज हिंदी की तीन फिल्में हाई-जैक, ख़जूर पे अटके और अंग्रेजी में कहते हैं भी रिलीज़ हुई हैं लेकिन लोगों में डेडपूल 2 को लेकर क्रेज़ है। हॉलीवुड की एक्स मैन श्रृंखला की इस 11वीं फिल्म में रायन रेनाल्ड्स लीड रोल में हैं और उनके साथ जोश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, जैक केसी और ज़जी बिट्स की भी अहम् भूमिकाएं हैं।

    एक लड़के की जान बचाने के लिए डेडपूल को इस बार शक्तिशाली केबल, डोमिनो और कोलोसियस जैसों से मुकाबला करना पड़ता है।

    ये अमेरिका का एक और सुपरहीरो है। ठीक अपने अन्य सुपरहीरोज़ की तरह। ये एवेंजर्स की धूम ही है जिसके कारण इस बार डेडपूल 2 को लेकर भी दर्शकों में क्रेज़ है। एवेंजर्स सीरीज़ में एवेंजर्स- एज ऑफ़ अल्ट्रान ने पहले दिन 10 करोड़ 25 लाख रूपये का बिज़नेस किया था लेकिन एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 31 करोड़ 30 लाख रूपये की ऐतिहासिक ओपनिंग ली। बता दें कि दो साल पहली आई डेडपूल ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर चार करोड़ 10 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी लेकिन इस बार ट्रेड पंडितों का मानना है कि हालात बहुत बदल चुके हैं और डेडपूल 2 को 13 से 15 करोड़ रूपये की ओपनिंग लगने की उम्मीद है। अमेरिका में 150 मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिलने का अनुमान है।

    फिल्म का क्रेज़ इसके हिंदी में ट्रेलर जारी करने पर ही देखने मिल गया था। सिर्फ 24 घंटे में ट्रेलर को 32 लाख व्यूज़ मिले थे जो किसी विदेशी फिल्म के डब ट्रेलर को देखने का नया रिकार्ड है। दरअसल इस ट्रेलर में स्वच्छ भारत अभियान से लेकर दंगल, बाहुबली और सुल्तान तक का जिक्र किया गया है। ट्रेलर में कई सारे पायजामा जोक्स को भी जगह दी गई है।

    हिंदी में इस फिल्म को देखने वालों को एक बड़ा तोहफ़ा ये मिलने वाला है कि डेडपूल के हिंदी वर्जन में रायन रेनोल्ड्स की आवाज़ को रणवीर सिंह ने डब किया है। इस बीच भारत में पहली बार 200 करोड़ की कमाई करने वाली विदेशी फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने अब तक 216 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है l 

    यह भी पढ़ें: बीमार इरफ़ान ने 60 दिन बाद किया ये ट्विट, ख़बर पढ़ें