Ponniyin Selvan-1: मणि रत्नम की फिल्म PS1 की बॉक्स ऑफिस पर धाक कायम, 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
Ponniyin Selvan-1 मणि रत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली ये फिल्म अब वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ponniyin Selvan-1: मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की रिलीज को भले ही एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगातार अपनी धाक जमाए हुए हैं। चोल साम्राज्य पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। हिंदी में भले ही ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन न कर पाई हो, लेकिन साउथ में इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया। अब हाल ही में 32 दिनों के अन्दर इस फिल्म ने अपना पूरा बजट रिकवर कर लिया है और दुनियाभर में शानदार कमाई की है।
32 दिनों में दुनियाभर में की ताबड़तोड़ 'पोन्नियिन सेल्वन-1' कमाई
रिलीज के बाद 15 से 20 दिनों के अंतर्गत ही इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था और उसके कुछ ही बाद ही फिल्म 450 करोड़ तक की कमाई तक भी पहुंच गई थी। लेकिन कन्नड़ फिल्म कांतारा की रिलीज का असर अन्य फिल्मों के साथ-साथ मणि रत्नम की पीएस-1 पर भी पड़ा, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने 32 दिनों के बाद आखिरकार इस फिल्म ने 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर ही लिया। आपको बता दें कि पीएस-1 तमिल सिनेमा की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा रजनीकांत की 2.0 के बाद इस फिल्म ने तमिल में सबसे ज्यादा कमाई की है।
अब तक मणि रत्नम की पीएस-1 का टोटल हुआ है इतना कलेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो मणि रत्नम की इस ऐतिहासिक फिल्म ने अब तक तमिल सिनेमा में 230 करोड़, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल अब तक 335 करोड़ और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 500 करोड़ के बजट में बनी ऐश्वर्या राय स्टारर ये फिल्म अभी भी कई थिएटर्स में लगी हुई है और अब भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब मणि रत्नम की ये मल्टीस्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी रिलीज हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।