Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 14: मणि रत्नम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बरपाया कहर, इतने करोड़ की हुई कमाई

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 10:43 AM (IST)

    Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 14 मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही है। ये फिल्म जल्द ही वर्ल्ड वाइड 450 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है लेकिन तमिल में बस 200 करोड़ से इतनी सी दूर है।

    Hero Image
    Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 14 .Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर पीएस-1 एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। चोल साम्राज्य पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और बुलेट ट्रेन की तरह कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है। यूएस से लेकर मलेशिया और जर्मनी सभी देशों में पीएस 1 को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, इसी के साथ इंडिया में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही 450 करोड़ के पास पहुंच सकती है 'पोन्नियिन सेल्वन 1'

    ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने 14वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इस फिल्म ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड 410 करोड़ का बिजनेस किया है, तो वही 14वें दिन पर ये फिल्म लगभग 413 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। दुनियाभर के साथ-साथ पीएस-1 तमिल में भी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने सिर्फ तमिल भाषा में ही आज यानी कि 14वें दिन में ही लगभग 189.3 करोड़ की टोटल कमाई की है। जल्द ही सिर्फ तमिल में ही ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

    इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक हुई है इतनी कमाई

    'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल बिजनेस 230 करोड़ का किया है। जहां हिंदी में मणि रत्नम की फिल्म काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है और अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 19 करोड़ की कमाई की है। तमिल में इस फिल्म ने 14वें दिन 2.42 करोड़ कमाए हैं और अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म टोटल 230.57 करोड़ के आसपास बिजनेस कर रही है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा-द राइज के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है और अब तक साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आठवीं फिल्म बन गई है।

    यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 13: मणि रत्नम की PS1 ने दी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-द राइज' को मात, जानिए कमाई

    यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 12: मणि रत्नम की PS1 के आगे खस्ता हुई सबकी हालत, 12 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई

    comedy show banner