नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Box Office Collection Day 12: शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म न सिर्फ हिंदी में बल्कि दूसरी भाषाओं में भी काफी पसंद की जाने वाली मूवी बन गई है। यही वजह है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही।

कम समय में फिल्म ने पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई के बाद पठान का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन भी शानदार रहा। कम से कम फिल्म के शुरुआती आंकड़े यही बयां कर रहे हैं। यह पहले ही कम समय में 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। पहले हफ्ते में केवल भारत में 364.15 करोड़ का कलेक्शन इस फिल्म ने कर लिया था।

'पठान' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़

11वें दिन फिल्म ने 23.25 करोड़ की कमाई कर ली। अब फिल्म के 12वें में दिन की कमाई भी सामने आ गई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक दूसरे रविवार को पठान फिल्म ने 27.50 करोड़ का बिजनस किया।

तोड़ेगी 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड?

पठान फिल्म की कुल कमाई 428.90 करोड़ हो गई है। फिल्म पहले ही आमिर खान की 'दंगल' (Dangal) को इस मामले में पीछे छोड़ चुकी है। अब ताजा कलेक्शन के बाद यह मूवी यश की 'केजीएफ 2' (KGF 2) की लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'केजीएफ 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 434.70 करोड़ है और 'पठान' इस आंकड़े को छूने के बहुत करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: पीछे रह जाएंगे एमसी स्टैन, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में विनर बनेगा यह कंटेस्टेंट!

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan Birthday: मामू अभिषेक के बर्थ डे पर नव्या ने शेयर की थ्रो बैक तस्वीरें, पहचानना हुआ मुश्किल

Edited By: Karishma Lalwani