Param Sundari Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छाई 'परम सुंदरी', फर्स्ट वीकेंड पर छाप डाले इतने नोट
Param Sundari Box Office Collection Day 3 सिद्धार्थ-जाह्नवी की परम सुंदरी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई और दो दिनों में इसने 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। वहीं आज तीसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। पढ़ें कितना हुआ परम सुंदरी का फर्स्ट वीकेंड का टोटल कलेक्शन?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर परम सुंदरी 29 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को क्रिटीक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार और शनिवार को फिल्म ने टोटल 16.50 करोड़ रुपये कमाए वहीं अब जानते हैं फिल्म की तीसरे दिन कमाई।
परम सुंदरी फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
नॉर्थ और साउथ की इस लव स्टोरी ने फर्स्ट वीकेंड पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब तक 8.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी काउंटिंग चल रही है। इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 24.64 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 27.59% ग्रोथ के साथ 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। परम सुंदरी ने रविवार को हिंदी में ऑवरओल 21.48 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Param Sundari से पहले इन फिल्मों में भी दिखी North-South की लव स्टोरी, एक का क्लाइमेक्स देख भड़क गए थे लोग
परम सुंदरी वर्ल्डवाइड कलेक्शन
डाटा ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक परम सुंदरी ने दुनियाभर में अब तक 26.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 7 करोड़ रुपये है। ये कलेक्शन दो दिनों की कमाई को मिलाकर है, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के तीसरे दिन के आंकड़े आना अभी बाकी है।
परम सुंदरी ने जाह्नवी कपूर की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
जाह्नवी कपूर की यह फिल्म उनकी टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। जिनमें सबसे ऊपर उनकी धड़क है। परम सुंदरी ने उनकी ही फिल्म उलझ (9.07 करोड़) और मिली (2.82 करोड़) को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक नॉर्थ इंडियन लड़के का किरदार निभाया है वहीं जाह्नवी कपूर ने एक साउथ इंडियन लड़की का। दोनों प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन कई चीजें उनके पीछे में आ जाती है जिनका वे मिलकर सामना करते हैं। फिल्म को मैडोक फिल्म्स के बैनर तले तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।