Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munjya Collection Day 3: हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' पर नोटों की बरसात, पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 08:10 AM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म मुंज्या का जलवा देखने को मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन से फिल्म जोरदार कमाई कर रही है। यानी जून महीने की शुरुआत बॉक्स ऑफिस लवर्स के लिए एक मजेदार फिल्म से हुई है । मु्ंज्या ने पहले वीकेंड में उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। फिल्म का कलेक्शन काबिलेतारीफ है ।

    Hero Image
    फिल्म 'मुंज्या' से शरवरी वाघ और अभय वर्मा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Munjya Box Office Collection Day 3: शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। ये फिल्म रिलीज डे से ही धमला मचाती नजर आ रही है। एक्टिंग के साथ-साथ यूजर्स को कहानी काफी दिलचस्प लग रही है। यही वजह है कि पहले वीकेंड में 'मुंज्या' कमाई से धाक जमाने में कामयाब रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी 'मुंज्या' हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। 'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' के बाद यह मैडॉक सुपरनैचुरल्स की चौथी फिल्म है। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही 'मुंज्या' में शरवरी वाघ और अभय वर्मा (Abhay Verma) के अलावा मोना सिंह (Mona Singh), सुहास जोशी और सत्यराज ने भी अहम भूमिका निभाई है।

    पहले वीकेंड में 'मुंज्या' ने जमाई धाक

    सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद मुंज्या को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिला और इसी के साथ इस फिल्म की दमदार ओपनिंग हुई। वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म पर नोटों की बरसात हुई है। पहले दिन 4.21 करोड़ की कमाी की। दूसरे दिन इसके कलेक्शन में 81.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

    फिल्म ने सेकंड डे 7.40 करोड़ कमाने के बाद 'मुंज्या' ने संडे को इससे भी अच्छा प्रदर्शन किया। सैकनिल्क के ट्रेंड के अनुसार 'मुंज्या' ने तीसरे दिन 8.43 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 20.04 करोड़ हो गया है। 

    'मिस्टर एंड मिसेज माही' को पीछे छोड़ने में थोड़ी दूर

    31 मई को रिलीज हुई 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 10 दिनों में 30 करोड़ तक का कलेक्शन कर पाई है। जिस लिहाज से 'मुंज्या' आगे बढ़ रही है, उसके अनुसार 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की हालत पस्त नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि मुंज्या, मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म को ओवरटेक करने में ज्यादा दिनों का वक्त नहीं लगाएगी।

    यह भी पढ़ें: Munjya Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही 'मुंज्या', शनिवार की कमाई से कर डाला जबरदस्त बिजनेस