Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munjya Box Office Day 20: बॉक्स ऑफिस पर जारी 'मुंज्या' की दादागिरी, बुधवार को भी करोड़ों में रहा बिजनेस

    मुंज्या का बॉक्स ऑफिस (Munjya Box Office Collection Day 20) पर शानदार सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन हफ्ते से फिल्म ने अपनी पकड़ बरकरार रखी है। मुंज्या के कारोबार को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द एक और माइल स्टोन कामय कर सकती है क्योंकि मुंज्या 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:56 PM (IST)
    Hero Image
    'मुंज्या' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'मुंज्या' ने अपने 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम रखा। वीकेंड के बाद फिल्म ने वर्क डेज में भी बिजनेस पर अपनी पकड़ कायम रखी है। बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का करोड़ों मे कारोबार का सिलसिला तीसरे हफ्ते में भी जारी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की सफलता को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि 'मुंज्या' आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। दर्शकों की प्रतिक्रिया और फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए ये संभव है कि फिल्म 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर जाए।

    बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का कब्जा

    'मुंज्या' साल 2024 की ऐसी फिल्म है, जिसकी सफलता ने हर किसी को हैरान किया। हॉरर- कॉमेडी का कॉम्बिनेशन दर्शकों को बेहद पसंद आया। यही वजह रही कि कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन भी 'मुंज्या' का कुछ नहीं बिगाड़ पाई।

    यह भी पढ़ें- Munjya Box Office Day 19: वर्क डेज में भी शांत नहीं हो रहा 'मुंज्या', 100 करोड़ के लिए कर रहा है 'तपस्या'

    वीकली बिजनेस रहा शानदार

    'मुंज्या' ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया था। पहले हफ्ते में फिल्म ने 35 करोड़ कमा लिए। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस 32 करोड़ रहा। अब 'मुंज्या' तीसरे हफ्ते के अंत की ओर है। वीकेंड पर फिल्म ने 6 से 7 करोड़ के बीच कमाई की।

    20 दिनों में कमाए इतने करोड़

    'मुंज्या' को वर्क डेज में बिजनेस में थोड़ी गिरावट सहनी पड़ी। फिर भी अभी तक फिल्म मामला संभाले हुए है। सोमवार और मंगलवार को 'मुंज्या' ने 2.25 करोड़ की कमाई की। बुधवार की ओर बढ़े, तो सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 1.58 करोड़ कमाए है। इसके साथ ही रिलीज के 20 दिनों में 'मुंज्या' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 89.38 करोड़ का बिजनेस किया है।

    'मुंज्या' की शानदार टीम

    'मुंज्या' की कहानी ने दर्शकों को बांधकर रखा है। इसके साथ ही निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने फिल्म को एक नया आयाम देने की पूरी कोशिश की है। फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल एक्टर्स अभय वर्मा, शरवरी वाघ, मोना सिंह, सत्यराज और अनय कामत ने भी शानदार काम किया है।

    यह भी पढ़ें- Munjya से पहले इन फिल्मों ने दिखाई लोक कथाओं की रहस्मयी दुनिया, इस मूवी की पहेली ने मचाया सबसे ज्यादा शोर