Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Raniganj Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की 'मिशन रानीगंज', 5वें दिन महज इतनी रही कमाई

    Mission Raniganj Box Office Collection Day 5 अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म मिशन रानीगंज की चर्चा हर तरफ चल रही है। ओपनिंग वीकेंड अक्षय की इस मूवी को कोई खास शुरुआत नहीं मिली है। इस बीच मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू के पांचवे दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं बीते मंगलवार फिल्म का क्या हाल रहा है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 10 Oct 2023 10:20 PM (IST)
    Hero Image
    'मिशन रानीगंज' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल (Photo Credit-instagram)

     एंटरेटनेंट डेस्क, नई दिल्ली। Akshay Kumar Mission Raniganj Day 5 Box Office Collection: सच्ची घटना पर आधारित अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में चल रही है। हर तरफ अक्षय की इस मूवी चर्चा जोरो-शोरों से जारी है। ओपनिंग वीकेंड पर 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेक्स्यू' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब अक्षय की 'मिशन रानीगंज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पांचवे दिन के ताजा आंकड़े सामने निकलकर आ गए हैं। आइए जानते हैं क्या पांचवे दिन एक्टर की ये फिल्म कमाई में इजाफा कर पाई है या नहीं।

    पांचवे दिन ऐसा रहा 'मिशन रानीगंज' का हाल

    साल 1989 में पश्चिम बंगाल से नजदीकी इलाके रानीगंज की कोयला फर्म में हुए हादसे के बचाव कार्य की कहानी बयां करती 'मिशन रानीगंज' से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। एक तरफ फिल्म क्रिटिक्स की ओर से 'मिशन रानीगंज' को पॉजिटिव रिव्यू मिलें हैं, जबकि दूसरी ओर अक्षय कुमार की ये मूवी ओपनिंग डे पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं।

    'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेक्स्यू' के ख़राब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सिलसिला 5वें दिन भी जारी रहा है। Sacnilk के शुरुआती अनुमानित आंकड़ों के अनुसार अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने पांचवे दिन 1.50 करोड़ के आस-पास कारोबार किया है, जोकि चौथे दिन के बराबर माना जा रहा है। हालांकि कमाई के ये आंकड़े पूर्वानुमान हैं और तय नंबर्स आना अभी बाकी हैं।

    'मिशन रानीगंज' कलेक्शन ग्राफ-

    • पहला दिन- 2.80 करोड़
    • दूसरा दिन- 4.80 करोड़
    • तीसरा दिन- 5 करोड़
    • चौथा दिन- 1.50 करोड़
    • पांचवा दिन- 1.50 करोड़

    ये भी पढ़ें- Mission Raniganj Box Office Collection: 'मिशन रानीगंज' ने खोला इतने करोड़ से खाता, जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन

    उम्मीद के हिसाब से 'मिशन रानीगंज' नहीं दिखा पाई कमाल 

    बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' एक मोटे बजट की फिल्म है। अक्षय की पिछली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर टीनू देसाई इस मूवी से बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद थी,

    लेकिन ये मूवी रिलीज के पहले 5 दिन में अक्षय कुमार के स्टारडम के हिसाब से अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है। एक नज़र डालें इस मूवी के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब ये मिशन रानीगंज कुल 15 करोड़ का बिजनेस कर सकी है। 

    ये भी पढ़ें- Jawan Collection Day 33: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ने 'जवान' की हालत की खस्ता, सोमवार को बस कर पाई इतनी कमाई