Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Mangal Box Office Collection Day 5: 100 Crore क्लब में Akshay Kumar की फिल्म की एंट्री

    Mission Mangal Box Office Collection Day 5 Akshay Kumar की फिल्म ने रिलीज से पांचवे दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 20 Aug 2019 01:31 PM (IST)
    Mission Mangal Box Office Collection Day 5: 100 Crore क्लब में Akshay Kumar की फिल्म की एंट्री

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Mangal Box Office Collection Day 5: मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की अभी तक की सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन हासिल करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म लगातार शानदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म ने सोमवार को 8.91 रुपये करोड़ की कमाई की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पांचवे दिन फिल्म मिशन मंगल ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इससे पहले 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं 2019 में केसरी ने सात दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। फिल्म लगातार अच्छी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। मिशन मंगल की बात करें तो फिल्म 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई जिस दिन राखी का त्यौहार भी था। इस कारण भी फिल्म को बंपर कमाई हुई। 

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection: Akshay Kumar की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर फिल्म 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    We have all grown up playing Tota Udd Chidiya Udd. This simple game made us look towards the sky. Here’s our version of #TotaUdd to celebrate 50 years of ISRO. Link in bio @isro.in @balanvidya @taapsee @aslisona @nithyamenen @sharmanjoshi @iamkirtikulhari @shaktijagan @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions @ZeeMusicCompany

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    रिलीज के बाद मिशन मंगल की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस रही है। गुरुवार को फिल्म ने 29.16 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 17.28 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 17.28 करोड़, शनिवार को 23.58 करोड़, रविवार को 27.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आपको बता दें कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस रिलीज हुई थी। इस दिन दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हुआ। लेकिन मिशन मंगल का कलेक्शन बाटला हाउस से कई गुना ज्यादा आगे निकल गया है। इसके साथ पहले से बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से कॉम्पीटिशन था लेकिन मिशन मंगल जगह बनाते हुए आगे बढ़ी।    

    (नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)