Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Mangal Box Office Collection Day 15: Mission 200 करोड़ के लिए तैयारी पूरी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2019 02:26 PM (IST)

    Mission Mangal Box Office Collection Day 15 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन हासिल कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mission Mangal Box Office Collection Day 15: Mission 200 करोड़ के लिए तैयारी पूरी

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Mangal Box Office Collection Day 15: मिशन मंगल को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और लगातार फिल्म देखने दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। 15 दिन बाद भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है। फिल्म ने गुरुवार को ठीक कमाई करते हुए 3.05 करोड़ रुपये और अपने कलेक्शन में जोड़ लिए हैं। अब कुल कलेक्शन 178.11 करोड़ रुपये हो चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिनों में 100 करोड़ और 11 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल की 178.11 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है। वीक डेज में जरुर फिल्म की कमाई कम रही लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने अभी तक धमाल किया है। अब इस वीकेंड भी फिल्म से अच्छी उम्मीदें की जा सकती हैं लेकिन साहो से फिल्म को तगड़ा कॉम्पीटिशन मिल सकता है। क्योंकि साहो के पास स्क्रीन्स की संख्या ज्यादा है और बड़े बजट की फिल्म होने के कारण बज ज्यादा भी है। फिल्म में बाहुबली से धमाल करने वाले प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। 

    बहरहाल मिशन मंगल की अभी तक कमाई शानदार रही है। फिल्म ने अच्छा कलेक्शन हासिल कर लिया है। फिल्म मिशन मंगल के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जॉन अब्राहम की बाटला हाउस रिलीज हुई थी। लेकिन कलेक्शन के मामले में फिल्म मिशन मंगल बहुत आगे निकल चुकी है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    3.... 2.... 1.... India’s space mission to Mars. #MissionMangalTeaser is out! @akshaykumar @aslisona @balanvidya  @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi @zeemusiccompany #HopeProductions #JaganShakti @isro.in

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

    आपको बता दें कि मिशन मंगल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन व कीर्ति कुल्हारी जैसे कलाकार हैं। मल्टीस्टारर फिल्म 200 करोड़ के ओर बढ़ रही है लेकिन यह अभी कहना मुश्किल होगा कि फिल्म कब यह आंकड़ा पार करेगी।  

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection Day 13: 200 करोड़ की राह नहीं इतनी आसान, साहो से होगी टक्कर

    यह भी पढ़ें: Batla House Box Office Collection Day 13: John Abraham अब Mission 100 करोड़ की ओर 

    (नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)