नई दिल्ली, जेएनएन। 2020 में कोराना वायरस ने फ़िल्म इंडस्ट्री को जमकर छकाया और अब नये साल में नये इरादों के साथ देशभर की फ़िल्म इंडस्ट्री नई शुरुआत कर रही हैं। इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिसकी शुरुआत दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री की ओर से हो रही है। 13 जनवरी को पोंगल के अवसर पर तमिल फ़िल्म मास्टर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फ़िल्म को लेकर तमिल दर्शकों में भारी उत्साह को देखते हुए एक रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा है।
तमिलनाडु के कोयमबेड़ु स्थित रोहिणी सिल्वर स्क्रींस थिएटर में दर्शक सुबह-सुबह पहुंच गये। एएनआई ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें कुछ फैंस की टीशर्टों पर थालापति विजय की फोटो लगी नज़र आ रही है। थिएटर को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। फैंस की भीड़ बाहर नज़र आ रही है।
Tamil Nadu: Fans of actor Vijay gather outside Rohini Silver Screens movie theatre in Koyambedu, Chennai & celebrate, as the actor's film 'Master' releases today.
The State govt recently rolled back its decision to allow 100% occupancy at movie theatres, only 50% occupancy now. pic.twitter.com/qLJXX3bVco
— ANI (@ANI) January 13, 2021
वहीं, महाराष्ट्र से जो तस्वीरें आयी हैं, उनमें फैंस वडाला के कार्निवाल सिनेमा के बाहर जश्न मना रहे हैं। संगीत के साजो-सामान के साथ फ़िल्म की रिलीज़ को सेलिब्रेट किया जा रहा है। एक तस्वीर में वॉलिंयटर्स को सैनिटाइज़र बांटते हुए देखा जा सकता है।
Maharashtra: Fans of actor Vijay celebrate outside Carnival Cinemas in Wadala, Mumbai as his film 'Master' releases today. They also distributed hand sanitisers and saplings with posters of 'Master' on the bottles and pots. pic.twitter.com/M0XysSZHOS
— ANI (@ANI) January 13, 2021
मास्टर एक्शन फ़िल्म है, जिसमें विजय एक कॉलेज प्रोफेसर के किरदार में नज़र आएंगे। सात जनवरी को इसका हिंदी ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था। वहीं, इससे पहले पहली जनवरी को ट्विटर ने मास्टर की इमोजी जारी की थी। इससे पहले भी सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें मास्टर को लेकर दर्शकों की दीवानगी पता चल रही था। एक वीडियो के साथ दावा किया गया था कि फ़िल्म के टिकट के लिए सिनेमाघरों में लोग उमड़ पड़े हैं और एक थिएटर ओनर को भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी।
Crowds outside Rohini theatre for #mastertickets . Theatre owner had to call the police as they had limited staff to handle the lines with no physical distancing. pic.twitter.com/OXTVdzUnID
— priyankathirumurthy (@priyankathiru) January 10, 2021
एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
फ़िल्म को लेकर लोगों के भारी उत्साह का अंदाज़ा इसकी एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद मास्टर पहली बड़ी रिलीज़ है। देश भर में फ़िल्म को 3800 स्क्रींस पर रिलीज़ किया जा रहा है। सिर्फ़ उत्तर भारत (हिंदी पट्टी) में फ़िल्म 1500 स्क्रींस पर उतारी जा रही है। देशभर में फ़िल्म की एडवांस बुकिंग बीते रविवार को खोल दी गयी थीं। पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ले सकती है, क्योंकि इसके शो हाउसफुल हो चुके हैं। ट्रेड जानकार मान रहे हैं कि पहले दिन सिर्फ़ तमिलनाडु में फ़िल्म के कलेक्शंस 15 करोड़ के आंकड़े को छू सकते हैं।
And... #Master mania at #BO tomorrow... Expect an earth shattering start at the ticket windows. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/xFiR18ssOo
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2021
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर
मास्टर की रिलीज़ से पहले तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी, मगर हालात के मद्देनज़र केंद्र सरकार के दख़ल के बाद इसे वापस 50 फीसदी कर दिया गया। हालांकि, आधी क्षमता के साथ भी माना जा रहा है कि मास्टर धमाकेदार ओपनिंग ले सकती है। पश्चिम बंगाल में फ़िल्म को 100 स्क्रींस पर उतारा जा रहा है, जो पहले किसी तमिल फ़िल्म के साथ नहीं हुआ।
ऑनलाइन लीक हुई थी मास्टर
सोमवार को फ़िल्म की कुछ क्लिप्स लीक होने की ख़बरें आयीं, जिसके बाद इसके निर्देशक लोकेश कनगराज ने दर्शकों से इन क्लिप्स को फॉरवर्ड ना करने की अपील की। लोकेश ने फैंस के नाम एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा- मास्टर को आप तक लाने के लिए डेढ़ का लम्बा संघर्ष किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप सब इसका लुत्फ़ सिनेमाघरों में उठाएंगे। अगर आपके सामने कोई लीक क्लिप आती है तो कृपया इसे शेयर ना करें। सभी का शुक्रिया। एक दिन की बात है, मास्टर आपकी हो जाएगी।
Dear all
It's been a 1.5 year long struggle to bring Master to u. All we have is hope that you'll enjoy it in theatres. If u come across leaked clips from the movie, please don't share it 🙏🏻 Thank u all. Love u all. One more day and #Master is all yours.
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) January 11, 2021
मास्टर साल 2021 की पहली बड़ी रिलीज़ है, जिसे तमिल के साथ विजय द मास्टर शीर्षक से 14 जनवरी को हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है। फ़िल्म में तमिल स्टार विजय, विजय सेतुपति और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप