Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Major Box Office Collection: अदिवी शेष की 'मेजर' ने पकड़ी रफ्तार, ओपनिंग वीकेंड में हुई इतनी कमाई

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 03:31 PM (IST)

    आदिवि सेष की फिल्म मेजर के हिंदी वर्जन ने पहले यानी 3 जून के दिन मात्र 1.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। अब रविवार को भारी उछाल के साथ 2.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले वीकेंड में 4.66 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

    Hero Image
    Major Box Office Collection: Adivi Sesh Major caught speed, Earned so much in opening weekend

    नई दिल्ली, जेएनएन। Major Box Office collection: साउथ के सुपर स्टार आदिवि सेष की फिल्म मेजर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है। आदिवि सेष की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म तेलुगुग भाषी राज्यों में तो शानदार प्रदर्शन कर ही रही हैं। अब मेजर ने पहले वीकेंड पर हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजर के हिंदी वर्जन ने पहले यानी 3 जून के दिन मात्र 1.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी और शनिवार को हल्के से उछाल के फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया था। अब तीसरे यानी रविवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी के साथ मेजर पहले वीकेंड में 4.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

    देखें

    जानकारी के अनुसार फिल्म तेलुगु भाषी राज्यों और देश के बाहर अच्छी कमाई कर रही हैं। वहीं, मेजर अभिनेता आदिवि सेष फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया था कि, उनकी फिल्म ने महज 2 दिन में ही वर्ल्डवाइड स्तर पर 24 करोड़ रुपए के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

    पृथ्वीराज और विक्रम के बीच संघर्ष करती मेजर

    बता दें, मेजर के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज भी रिलीज हुई है। इसके बावजूद भी फिल्म को हिंदी बेल्ट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबकि तमिल में भी कमल हासन की फिल्म विक्रम भी रिलीज हुई है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

    सशी किरण टिक्का निर्देशन में बनी फिल्म मेजर मुंबई हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। इस फिल्म की कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अदम्य सहास और पराक्रम पर आधारित है। फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए योगदान को दिखाया है। साथ ही इस फिल्म के जरिए मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जर्नी को दिखाया गया है।

    एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि प्रकाश राज ने मेजर के पति की भूमिका निभाई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रोमांस की अद्भुत झलक को पेश किया गया है। इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ मिलकर जी. एम. बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीस ने किया है और फिल्म को तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है।