Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maidaan Box Office Day 9: बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'मैदान', शुक्रवार का कलेक्शन जान लगेगा झटका

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 11:36 PM (IST)

    अजय देवगन और प्रियामणि स्टारर फिल्म मैदान ने इस ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में अजय ने फुटबॉल कोच का किरदार निभाया। कुछ लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की लेकिन अब रिलीज के 9 दिन बाद ही यह मूवी फुस्स होती हुई नजर आ रही है। अभी तक फिल्म ने 30 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

    Hero Image
    9वें दिन मैदान का कलेक्शन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maidaan Box Office Day 9: डायरेक्टर अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैदान' को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन उसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई में कोई मोटा इजाफा देखने को नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन को शैतान के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब इसकी कमाई देख कर ऐसा लग रहा है कि इसके 50 करोड़ कमाने में भी हालत खस्ता होने वाली है। अब इसके 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है।

    यह भी पढ़ें: Box Office Report: शैतान का खौफ अब भी बरकरार, क्रू के प्लेन का तेल खत्म, ऐसी है बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की हालत

    सुस्त हुई अजय की मैदान

    ईद के मौके पर रिलीज हुई 'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद पहले वीकेंड पर इसकी कमाई में इजाफा भी देखने को मिला। हालांकि, फिर नॉन वीकेंड पर इसकी रफ्तार धीमी हो गई और अब सेकंड वीकेंड आते-आते यह बिल्कुल ही सुस्त हो गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान ने 8 दिनों में 28.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था और अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 9वें दिन 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म का अभी तक का कलेक्शन 29.75 करोड़ रुपये हो गया है।

    इन फिल्मों से करना होगा सामना

    मैदान ने सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ एंट्री ली थी। अब इस फिल्म को बड़े मियां छोटे मियां के साथ-साथ विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' और दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी 'एलएसडी 2' से भी टक्कर लेनी होगी। ऐसे में 'मैदान' आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर पाती है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Maidaan Day 8 Box Office: 'बड़े मियां छोटे मियां नहीं', फैंस की पसंद बनी 'मैदान', 8वें दिन ट्रैक पर लौटी कमाई

    comedy show banner