Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maidaan Box Office Day 16: बॉक्स ऑफिस पर खाली पड़ा 'मैदान', अजय देवगन की फिल्म का 50 करोड़ कमाने में निकला दम

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 11:17 PM (IST)

    अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान का निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है। वहीं यह फिल्म आकाश चावला अरुणव जॉय सेनगुप्ता बोनी कपूर और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसका फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब रिलीज के बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट ही देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    मैदान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maidaan Box Office Collection Day 16: इस साल की शुरुआत में अभी तक अजय देवगन की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म शैतान को लोगों से खूब प्यार मिला और फिल्म ने जमकर कमाई की। वहीं, दूसरी फिल्म 'मैदान' को कमाई के लिए उतनी ही जद्दोजहद करनी पड़ रही है। मैदान को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद जैसे बड़े फेस्टिवल पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब इसकी कमाई देख कर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी नाव डूबने वाली है। चलिए ऐसे में जानते हैं कि 16वें दिन फिल्म ने क्या कमाल किया है।

    सिनेमाघरों में खाली पड़ा 'मैदान'

    अमित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों से शुरुआत में काफी तारीफें मिली, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। फिल्म की शुरुआत भी काफी धीमी हुई थी, लेकिन पहले वीकेंड में इसने ठीक-ठाक कमाई की थी। इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म करोड़ों से आकर लाखों में सिमट गई।

    अब, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 16वें दिन अजय देवगन की मैदान ने 75 लाख की कमाई कर ली है। हालांकि, इस पूरे हफ्ते में इस फिल्म ने हर दिन 75 लाख की कमाई ही की है। ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 39.35 करोड़ रुपये हो गया है।

    रुसलान से मिलेगी टक्कर

    पहले से ही सिनेमाघरों में 'बड़े मियां छोटे मियां, 'दो और दो प्यार', 'एलएसडी' जैसी कई फिल्में मौजूद हैं। ऐसे में आज 26 अप्रैल को आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अब देखना होगा कि क्या फिल्म रुसलान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में मैदान को टक्कर देगी या नहीं।