Maidaan Box Office Day 12: फिर लगा 'मैदान' को झटका, मंडे टेस्ट में उतरा वीकेंड का खुमार, बिजनेस में गिरावट
मैदान (Maidaan) के लिए मंडे टेस्ट बुरी खबर लेकर आया क्योंकि एक बार फिल्म के बिजनेस में गिरावट आई। मैदान रिलीज के दिन से बड़े मियां छोटे मियां ( Bade Miyan Chote Miyan) के आगे टिकने के लिए संघर्ष कर रही है। पूरा दम लगाने के बाद रविवार को आंकड़ों में बदलाव देखने को मिला लेकिन सोमवार को ही फिर हाल बेहाल हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की मैदान के लिए मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है। वीकेंड पर फिल्म ने भले छप्परफाड़ कमाई थी, लेकिन ये खुशी बस चंद देर की निकली और मंडे टेस्ट में मैदान का सारा खुमार उतर गया।
बड़े मियां छोटे मियां के आगे टिकने के लिए मैदान रिलीज के दिन से संघर्ष कर रही है। पूरा दम लगाने के बाद भी अजय देवगन की फिल्म अच्छा बिजनेस करने के लिए तरस रही है। हालांकि, रविवार को आंकड़ों में बदलाव देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Day 11: 'बड़े मियां छोटे मियां' से आगे निकली 'मैदान', अचानक बदला बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित
एक फिर मैदान को लगा झटका
मैदान ने रिलीज के दूसरे वीकेंड में शानदार कमाई की। यहां तक कि बिजनेस के मामले में इसने बड़े मियां और छोटे मियां को भी धूल चटा दी। हालांकि, ये खुशी सोमवार आते- आते खत्म हो गई। मंडे टेस्ट में मैदान को एक बार फिर झटका खाना पड़ा।
वीकेंड पर मैदान की चांदी
मैदान के लेटेस्ट बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म ने शुक्रवार को 1.45 करोड़ और शनिवार को 2.65 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, रविवार को फिल्म का कलेक्शन 3.15 करोड़ रहा। मैदान ने ओपनिंग वीकेंड पर भी अच्छा बिजनेस किया था।
मंडे टेस्ट में हाल हुआ बेहाल
सोमवार की बात करें, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कमाई में गिरावट आई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ने 22 अप्रैल को लगभग 80 लाख कमाए। इसके साथ रिलीज के 12 दिनों में मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 36.40 करोड़ का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Day 7: बड़े मियां छोटे मियां की आंधी में मैदान बर्बाद, 7 दिनों में इतना भी नहीं कमा पाई फिल्म
कैसी है मैदान की स्टार कास्ट ?
मैदान में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने मैदान को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि भी अहम किरदार में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।