Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Day 18: मंडे टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई 'महावतार नरसिम्हा', कमाए सिर्फ इतने करोड़

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:08 PM (IST)

    Mahavatar Narsimha Box Office Collection पौराणिक कथा पर आधारित अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। महावतार नरसिम्हा तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म बन गई है।

    Hero Image
    'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'महावतार नरसिम्हा' 2025 की एक ऐसी फिल्म जिसने सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, सैयारा जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। इसी के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। आए दिन फिल्म ने नए रिकॉर्ड बनाए और 17 दिनों की कमाई के साथ ही फिल्म ने द लायन किंग को पछाड़कर भारत में सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म का तमगा भी हासिल कर लिया। लेकिन आज 18वें दिन एकदम से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18

    अश्विन कुमार की फिल्म ने 17वें दिन 23.5 करोड़ की कमाई के साथ ही भारत में नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले द लायन किंग के नाम यह रिकॉर्ड था जिसने भारत में 158 करोड़ के आसपास अपना लाइफटाइम कलेक्शन किया था वहीं महावतार नरसिम्हा ने यह रिकॉर्ड 17 दिनों में तोड़ते हुए 170 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 18वें दिन अब तक सिर्फ 3.44 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसी के साथ फिल्म का 18 दिनों का कलेक्शन 173.09 करोड़ रुपये हो गया है।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: पूरी दुनिया में बजा महावतार नरसिम्हा का डंका, ऐतिहासिक रही 17वें दिन की कमाई

    वर्ल्डवाइड पार किए 200 करोड़

    भले ही इंडिया में फिल्म ने बड़ी गिरावट दर्ज की हो लेकिन दुनियाभर में महावतार नरसिम्हा ने सोमवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स ने ऑफिशियली सोशल मीडिया पर 210 करोड़ रुपये का आंकड़ा शेयर किया है। महावतार नरसिम्हा को देश के साथ-साथ विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है और इसीलिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

    मेकर्स ने जाहिर की खुशी

    'महावतार नरसिम्हा' की इस बंपर सफलता से मेकर्स काफी खुश हैं और होम्बले फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा भी शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'दुनियाभर में 210 करोड़ और अभी भी कमाई जारी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें अपनी खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन लिखा, 'किसने कहा चमत्कार बनाने के लिए बड़े नामों की जरूरत है, महावतार नरसिम्हा खुद भगवान की फिल्म है और इसने सबको गलत साबित कर दिया है। कंटेंट जीता, ऑडियंस जीती और एक इतिहास बन गया'।

    महावतार नरसिम्हा, महावतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है जो कि विष्णु भगवान के नरसिम्ह अवतार पर आधारित है। होम्बले फिल्म्स ने विष्णु के दस अवतारों पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है यानि महावतार फ्रेंचाइजी की बाकी की फिल्में भी आएंगी जिसमें विष्णु भगवान के अलग-अलग अवतारों को दिखाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha बनी भारत की नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म, The Lion King को छोड़ा पीछे