Mahavatar Narsimha Collection Day 32: एनिमेटेड फिल्म का जलवा जारी! 32वें दिन की बॉक्स ऑफिस पर शॉकिंग कमाई
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बच्चों के साथ-साथ यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है। कमाई के मामले में महावतार नरसिम्हा ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि मूवी 250 करोड़ क्लब से कितनी दूर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक एनिमेटेड फिल्म का एक तरफा राज चल रहा है। आमतौर पर देखा जाता है कि इस तर की फिल्मों की दीवानगी बच्चों के बीच ज्यादा होती है, लेकिन महावतार नरसिम्हा का नाम उन चुनिंदा एनिमेटेड मूवीज की लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिसका क्रेज हर आयु वर्ग के दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। कमाई के मोर्चे पर यह बिग स्टारर की फिल्मों पर हावी पड़ती नजर आ रही है। आइए मूवी के 32वें दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं।
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) बिना किसी चर्चा के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा, लेकिन दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद इसकी कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ा और इसने वॉर 2 और कूली जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
महावतार नरसिम्हा के 32वें दिन का कलेक्शन
होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का समय पूरा कर चुकी है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 44.75 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे सप्ताह का उछाल देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीक 2 में नरसिम्हा ने 73.4 करोड़ की कमाई की। इतना ही नहीं, तीसरा सप्ताह फिल्म के लिए लकी साबित हुआ और इसने 70.2 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, चौथे सप्ताह में फिल्म के हिस्से 30.4 करोड़ आए। अब फिल्म पांचवे सप्ताह में चल रही है और इस दौरान भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा को टक्कर देती है OTT की ये एनिमेटेड सीरीज, IMDb से मिली है 9.1 की रेटिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 32वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे साफ हो जाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म की दीवानगी अभी तक खत्म नहीं हुई है। हर कोई मूवी को लेकर एक्साइटमेंट दिखा रहा है। यही कारण है कि फिल्म कमाई के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
भारत में कुल कितनी हुई नरसिम्हा की कमाई?
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन भारत में तारीफ के काबिल है। 32 दिनों के अंदर इसने कुल 233 करोड़ की कमाई कर ली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी को 250 करोड़ क्लब में शामिल होने में कितना समय लगेगा। संभावना है कि ऐसा जल्द हो जाएगा, क्योंकि फिल्म का क्रेज समय के साथ लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। फिर भी इसकी सही जानकारी इस सप्ताह के बाद मिलेगी। अगर कलेक्शन में गिरावट आती है, तो नरसिम्हा के लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।