Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Box Office Day 3: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी 'लियो', तीसरे दिन आई बंपर नोटों की सुनामी

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 07:01 PM (IST)

    Leo Box Office Collection Day 3 साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज की लेटेस्ट फिल्म लियो मौजूदा समय में सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरं ...और पढ़ें

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर लियो ने मचाई धूम (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vijay Thalapathy Leo Box Office Collection Day 3: बीते समय में देखा गया है कि साउथ फिल्मों ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उदाहरण के लिए हम 'केजीएफ 2, आर आर आर, कांतारा और जेलर (Jailer)' जैसी सफल फिल्मों के नाम ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस कड़ी में सुपरस्टार विजय थलापति की लेटेस्ट फिल्म 'लियो' का नाम भी जुड़ता दिख सकता है। रिलीज के दिन तीन में 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है। आइए जानते हैं तीसरे दिन लियो ने कितना कारोबार किया है।

    'लियो' ने तीसरे दिन किया धमाका

    बीते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज की 'लियो' को ऑडियंस की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं क्रिटिक्स की तरफ से भी 'लियो' की प्रशंसा की गई है। आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक 'लियो' की तूती बोल रही है।

    इस बीच थलापति विजय की 'लियो'के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। दरअसल सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 'लियो' ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ की बंपर कमाई की है।

    फिल्म का ये कलेक्शन सभी भाषाओं में हैं और पूर्वानुमान हैं। साफतौर पर कहा जाए तो पहले तीन दिन में अपनी धमाकेदार इनकम से 'लियो' ने ये साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में ये मूवी साउथ की सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।

    लियो का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

     पहला दिन  64.8 करोड़
     दूसरा दिन  35.25 करोड़
     तीसरा दिन  40 करोड़
     कुल  140 करोड़   

    लोकेश कनगराज और थलापति विजय की जोड़ी का कमाल

    साउथ सिनेमा के सफल डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें लोकेश कनगराज और थलापति विजय (Vijay Thalapathy) का नाम जरूर शामिल होगा। 'लियो' के जरिए शुरुआत में तो इन दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

    इससे पहले साल 2021 में आई फिल्म 'मास्टर' की अपार सफलता से विजय और कनगराज के नाम की काफी चर्चा हुई। फिलहाल जिस तरह से 'लियो' कमाई कर रही है, उसके हिसाब से आने वाले दशहरा पर भी इस मूवी का धमाका बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल सकता है।

    ये भी पढ़ें- Leo Box Office Collection: 'लियो' पर हुई बंपर नोटों की बरसात, पहले ही दिन 'Jailer और Gadar 2' को छोड़ा पीछे