Leo Box Office Collection: विजयदशमी पर थलापति विजय का राज, छठे दिन 'लियो' की कमाई ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस
Leo Box Office Day 6 साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मूवी लियो अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। रिलीज के 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली लियो ने सफलता की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। आलम ये है कि विजयदशमी के पर्व पर लियो बेहतरीन कमाई की है। आइएलियो के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Leo Box Office Collection Day 6: साउथ मूवी 'लियो' का बोलबाल मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर जमकर बोल रहा है। सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की 'लियो' को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा, जिसके चलते हर दिन 'लियो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढोत्तरी देखने को मिल रही है।
इस बीच 'लियो' के छठे दिन की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि थलापति विजय की फिल्म का जादू दशहरा पर भी फैंस के सिर चढ़कर बोला है।
दशहरा पर 'लियो' ने मचाई धूम
दशहरा के मौके पर थलापति विजय की 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। छुट्टी के इस दिन पर सिनेमाघरों में भारी संख्या में फैंस फिल्म 'लियो' को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। आलम ये है कि रिलीज के छठे दिन 'लियो' की कमाई में शानदार इजाफा देखने को मिला है।
गौर करें 'लियो' के 6वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक थलापति विजय की 'लियो' ने मगंलवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर करीब 28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। हालांकि विजय की मूवी के कलेक्शन के ये आंकडे़ फिलहाल पूर्वानुमान हैं।
लेकिन ये तय माना जा रहा है कि छठे दिन भी 'लियो' के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी रहा है। साफतौर पर कहा जाए तो मौजूदा समय में सिनेमाघरों में जारी फिल्मों के हिसाब से 'लियो' कारोबार के मामले में सबसे आगे चल रही है। बता दें कि लियो का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन में करीब 245 करोड़ हो गया है।
'लियो' ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बीते गुरुवार 19 अक्टूबर को 'लियो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस दौरान लियो के सामने कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की 'घोस्ट', नंदमुरि बालाकृष्ण की 'भगवंत केसरी (Bhagavanth Kesari)', 20 अक्टूबर को रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव', बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत और यारियां' जैसी फिल्मों की कड़ी चुनौती रही।
लेकिन अपने कमाल के प्रदर्शन से थलापति विजय की लियो ने इन सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- Leo: थलापति विजय की 'लियो' का कलेक्शन सही या गलत, जानिए ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #Leoscam?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।