Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Box Office Collection: 22 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचा रही विजय थलापति की 'लियो', छापे इतने नोट

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 09:23 AM (IST)

    Leo Box Office Collection Day 22 विजय थलापति और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो का 22 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है। फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। चौथे गुरुवार को भी फिल्म ने अच्छा-खासा बिजनेस किया है। जानिए विजय थलापति की फिल्म लियो का 22वें दिन का कलेक्शन।

    Hero Image
    लियो ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Leo Box Office Collection Day 22: विजय थलापति और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'लियो' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से गदर काट दिया। 22 दिन बाद भी ये करोड़ों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'लियो' (Leo) अब भी बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है और दिलचस्प बात ये है कि सिलसिला करोड़ों में जारी है। 19 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में आई एक्शन थ्रिलर 'लियो' का 22वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार है। 

    बॉक्स ऑफिस पर लियो का कहर जारी

    'लियो' को थिएटर्स में आए हुए 22 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई में कमी तो जरूर है, लेकिन सिलसिला अभी भी करोड़ों में जारी है। 21वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे गुरुवार को भी 1.55 करोड़ का कारोबार किया है। बीते वीकेंड्स 'लियो' के लिए फायदेमंद साबित हुए थे, लेकिन इस बार शायद 'टाइगर 3' के चलते फिल्म की नैया डूब जाए। 

    Leo Movie

    यह भी पढ़ें- Leo Worldwide Collection: दिवाली से पहले होगा 'लियो' धमाका, 600 करोड़ के आंकड़े महज इतने कदम दूर

    लियो का टोटल कलेक्शन

    विजय थलापति साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों का क्रेज थिएटर्स में खूब देखने को मिलता है। रिलीज से पहले 'लियो' को लेकर भी काफी बज था, मगर फिल्म कुछ गाली-गलौज वाले शब्द और नाम के चलते विवादों में आ गई थी। हालांकि, ये विवाद भी 'लियो' का कुछ बिगाड़ नहीं पाए। फिल्म ने भारत में 335.20 करोड़ कमा लिए हैं। यहां देखिए फिल्म की वीकली रिपोर्ट...

    • पहला हफ्ता- 264.25 करोड़
    • दूसरा हफ्ता- 53.35 करोड़
    • तीसरा हफ्ता- 17.6 करोड़

    'लियो' की कास्ट

    ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मास्टर' के बाद दूसरी बार विजय थलापति और लोकेश कनगराज ने 'लियो' में साथ काम किया और उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म में विजय, संजय दत्त और तृषा कृष्णन लीड रोल में हैं। इसके अलावा अर्जुन सरजा, सूर्या, प्रिया आनंद और मैडोना सेबस्टियन ने भी अहम भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- Leo Box Office Day 20: थमने का नाम नहीं ले रही 'लियो' की कमाई की रफ्तार, 20वें दिन छापे इतने करोड़