Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Day 15 Box Office Collection: 300 करोड़ के पार 'लियो' की रफ्तार पड़ी धीमी, 15वें दिन छापे बस इतने नोट

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 07:50 AM (IST)

    Leo Box Office Collection Day 15 थलपति विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो ने उम्मीद से ज्यादा कमाई करके इतिहास रच दिया। भारत समेत दुनियाभर में फिल्म ने ताबड़तोड़ नोट छापे। 15 दिन में 300 करोड़ के पार पहुंचने वाली फिल्म की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है। फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया यहां देखें आंकड़े।

    Hero Image
    थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का 15वां दिन रहा ये हाल (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Leo Box Office Collection Day 15: इस साल चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाने में सफल हो पाईं। 'जवान', 'पठान', 'गदर 2' और 'जेलर' के बाद जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया, वो रही फिल्म 'लियो' (Leo)। थलपति विजय की फिल्म के आगे कई मूवीज ढह गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म 'लियो' के साथ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' और साउथ फिल्म्स 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'भगवंत केसरी' जैसी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर उस तरह राज नहीं कर पाया, जैसे विजय और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ने किया। 

    बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन कैसा है लियो का हाल?

    14 दिनों तक बिना रुके धड़ाधड़ नोट छापने के बाद अब 'लियो' की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने जैसे ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, तब से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तीसरे गुरुवार को बिजनेस सबसे कम रहा।

    Leo

    सैकनिल्क के अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लियो' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे गुरुवार यानी 2 नवंबर को कारोबार 2.90 करोड़ का रहा, जबकि फिल्म ने बुधवार को 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। पिछले वीकेंड्स में जिस तरह कमाई में तगड़ा उछाल आया था, उससे माना जा सकता है कि अगले शनिवार और रविवार को एक बार फिर कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Leo Worldwide Collection: लियो ने रजनीकांत की मूवी को रौंदने की कर ली तैयारी, संजय-विजय की मूवी लाई भूचाल

    लियो का टोटल कलेक्शन

    बात करें विजय और संजय दत्त के 'लियो' के अब तक के कलेक्शन की तो फिल्म ने दो हफ्तों में 317.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने साढ़े पांच सौ का आंकड़ा पार कर लिया है। विदेशों में भी 'लियो' की गूंज सुनाई दे रही है। यहां देखिए बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का 15 दिन का हाल...

    • दिन 1- 64.8 करोड़
    • दिन 2- 34.25 करोड़
    • दिन 3- 38.3 करोड़
    • दिन 4- 39.8 करोड़
    • दिन 5- 34.1 करोड़
    • दिन 6- 30.7 करोड़
    • दिन 7- 13.4 करोड़
    • दिन 8- 8.9 करोड़
    • दिन 9- 7.65 करोड़
    • दिन 10- 15 करोड़
    • दिन 11- 16.55 करोड़
    • दिन 12- 4.45 करोड़
    • दिन 13- 3.5 करोड़
    • दिन 14- 3.55 करोड़
    • दिन 15- 2.90 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)

    लाइफटाइम कलेक्शन- 317 करोड़

    यह भी पढ़ें- Leo Uncut Release: थलापति विजय-संजय दत्त की 'लियो' ने रचा एक और इतिहास, इस देश में देख सकेंगे अनकट वर्जन