Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laal Singh Chaddha Box Office Collection: दर्शकों ने रिजेक्ट की 'लाल सिंह चड्ढा', 2 हफ्ते में कमाए महज इतने रुपये

    Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 14 आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन पूरे हो गए हैं। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 14

    नई दिल्ली, जेएनएन। Laal Singh Chaddha box office collection Day 14:आमिर खान ने चार साल बाद 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। अभिनेता को आखिरी बार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था। हालांकि, आमिर खान की वापसी वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हश्र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है। 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के 14वें दिन भी इसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ। आज ही सिनेमाघरों में विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' रिलीज हो रही है इसके चलते कई जगहों से 'लाल सिंह चड्ढा' को हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई घटने का सिलसिला जारी है। सिनेमाघरों में दर्शक इसे देखने पहुंच नहीं रहे और इस कारण इसका कलेक्शन करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गया है। हालत ये है कि 14 दिनों में भी फिल्म 60 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म अपने दूसरे वीकेंड यानी 11वें दिन तक 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही थी। 12वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 73 लाख कमाए थे, मंगलवार को फिल्म का बिजनेस और भी घटकर 68 लाख पहुंच गया।

    सोशल मीडिया पर बायकॉट का असर कहिए या कुछ और इंडिया टुडे के मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज के 14वें दिन मात्र 60 लाख का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 58.11करोड़ ही हुई है। लाल सिंह चड्ढा ने बुधवार को हिन्दी में कुल 7.15 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ का है। ऐसे में इसका 60 करोड़ भी ना कमा पाना इसके बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होने के संकेत दे रहा है।

    हाल ही में, यह खबर आई कि आमिर की फिल्म को नेटफ्लिक्स ने भी उसके खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए नकार दिया। अब कहा जा रहा है, कि फिल्म का ओटीटी पार्टनर वूट है, उन्होंने बहुत कम रकम में राइट्स हासिल किए। इसके साथ ही लाल सिंह चड्ढा का घटा और भी बढ़ जाएगा। हालांकि आमिर खान इस फिल्म को चाइना में रिलीज करने वाले हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'दंगल' ने वहां अच्छी कमाई की थी।