Move to Jagran APP

Bollywood Box Office: साउथ और हॉलीवुड ने निकाली बॉलीवुड की हवा, आसमान में रहने वाले सितारे जमीन पर

Bollywood Box Office बॉलीवुड के लिए इतना खराब साल कोई दूसरा नहीं रहा। फिल्में फ्लॉप होती थीं मगर जिस गति से इस बार हिंदी फिल्में गिर रही हैं वैसा पहले नहीं देखा गया। ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में जल्द शक्ति संतुलन बदलने वाला है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 08:08 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 08:08 PM (IST)
Bollywood Box Office: साउथ और हॉलीवुड ने निकाली बॉलीवुड की हवा, आसमान में रहने वाले सितारे जमीन पर
Laal Singh Chaddha And Raksha Bandhan Box Office. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्मों के लिए यह साल बेहद खराब गुजर रहा है। बड़े बजट और चेहरों वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही हैं। वहीं, ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं, जिनसे कोई अपेक्षा या उम्मीद नहीं होती। बॉलीवुड फिल्मों को इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती साउथ और हॉलीवुड से मिल रही है। अब तक रिलीज हुई फिल्मों के अगर कलेक्शंस देखें तो तस्वीर यही निकलकर आती है। 

loksabha election banner

साल 2022 की अभी तक सबसे अधिक कलेक्शन वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 तेलुगु सिनेमा से आयी है। यश की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 432 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने 53.95 करोड़ की ओपनिंग ली थी। सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म आरआरआर है, जिसने 277 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। यह तेलुगु सिनेमा से आयी। इस फिल्म ने 20 करोड़ की ओपनिंग ली थी। 

अब अगर हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड मारवल की डॉक्टर स्ट्रेंड इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के नाम दर्ज है, जिसने 27 करोड़ जुटा लिये थे। फिल्म ने 127 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग थॉर लव एंड थंडर के नाम है, जिसने 18 करोड़ पहले दिन जुटाये थे। इस फिल्म ने भी 100 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन भारत में किया। 

कम बजट के बड़े धमाके

अब अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो अब तक की सबसे सफल फिल्म विवेक अग्निहोत्री निर्देशित द कश्मीर फाइल्स है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि इस फिल्म ने महज 3.55 करोड़ की ओपनिंग ली थी। पहले दिन सिर्फ 3 करोड़ कमाने वाली फिल्म 250 करोड़ तक पहुंचेगी, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी और इस फिल्म में एक भी चेहरा ऐसा नहीं है, जो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सेलेबल कहा जाए।

दूसरी सबसे अधिक चलने वाली बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 2 है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ नेट कलेक्शन किया था और ओपनिंग रही थी 14.11 करोड़। यह फिल्म भी बजट के लिहाज से ज्यादा बड़ी नहीं है। हां, कार्तिक आर्यन के रूप में एक लोकप्रिय चेहरा जरूर फिल्म में था। तीसरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसने 128 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और 10 करोड़ की ओपनिंग ली थी। आलिया भट्ट ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया। यह जरूर ऐसी फिल्म है, जो बजट के लिहाज से बड़ी है। 

बड़े बजट और चेहरे रहे फुस्स

अब बात उन फिल्मों की जिनकी लीड स्टार कास्ट में कोई बड़ा चेहरा था, मगर फ्लॉप रहीं। इनमें लेटेस्ट लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडेय, रनवे 34, हीरोपंती 2, शमशेरा, जयेशभाई जोरदार और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्में शामिल हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की पहले दिन की निराशाजनक कमाई को देखते हुए अब आगे आने वाली बॉलीवुड फिल्मों का भविष्य भी संकट में नजर आ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.