Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 1 Prediction: इतने करोड़ की ओपनिंग ले सकती है सलमान खान की ईद रिलीज KKBKKJ

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 12:55 PM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 1 Prediction सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल है क्या ये पठान को पछाड़ पाएगी?

    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 1 Prediction Salman Khan shehnaaz gill

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Prediction: 'किसी का भाई किसी की जान' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। चार साल बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त रहना चाहिए। हालांकि 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग कुछ और ही कहानी कह रही है। तो चलिए नजर डालते हैं कि सलमान खान की फिल्म पहले दिन कितने करोड़ का कमाई कर सकती है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अप्रैल को रिलीज हो रही है 'किसी का भाई किसी की जान'

    इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से सिर्फ 'पठान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं। पठान ने जहां घरेलू सिनेमाघरों में 545 करोड़ का आंकड़ा पार किया। तो वहीं 'तू झूठी मैं मक्कार' शाह रुख की फिल्म से 400 करोड़ कम यानी 145 करोड़ ही कमाई पाई है। इस दोनों फिल्मों के बीच जितनी भी फिल्में आईं वो बुरी तरह से पिट गईं। तीसरे नंबर है अजय देवगन की 'भोला', जिसने अब तक 87 करोड़ की कमाई की है।

    क्या पठान को पछाड़ पाएगी?

    सलमान खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर नहीं लगता कि ये 'पठान' को पछाड़ पाएगी। बल्कि इसका मुकाबला 'किसी का भाई किसी की जान' से होगा। सलमान खान की पिछली सिनेमा रिलीज की बात करें तो साल 2019 में आई 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 146.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को अंडर-परफॉर्मर करार दिया गया था। हालांकि आज की परिस्थितियों में, अगर कोई फिल्म 200 करोड़ करती है, तो उसे अच्छा माना जाता है, पिछले साल 'ब्रह्मास्त्र' और 'दृश्यम 2' के साथ ऐसा ही हुआ।

    ओपनिंग डे पर कर सकती है इतने करोड़ का कलेक्शन

    किसी का भाई किसी की जान के लिए 150 करोड़ पार करने का लक्ष्य माना जा रहा है, वो भी अगर ये तू झूठी मैं मक्कार के करीब ओपनिंग दर्ज करती है तब। याद दिला दें कि दबंग 3 ने 24.50 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी। हालांकि तब कोरोना चीन तक सीमित था और इसने पूरे विश्व में पैर नहीं पसारे थे।

    चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी

    किसी का भाई किसी की जान के लिए शुक्रवार इस लिए भी फीका रह सकता है क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि ईद शनिवार को पड़ रही है। इसके साथ ही सलमान खान की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 15 से 17 करोड़ के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर ऐसा होता है ये तो किसी का 'भाई किसी की जान' के लिए अच्छा संकेत है।