Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKBKKJ Box Office Day 12: सलमान की फिल्म चल रही है कछुए की चाल, मंगलवार को ऐश्वर्या की मूवी संग कड़ी टक्कर

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 03 May 2023 09:22 AM (IST)

    KKBKKJ Box Office Day 12 Collection सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। उनकी फिल्म का कलेक्शन मंगलवार को काफी घटा और अब हिंदी बेल्ट में ऐश्वर्या की फिल्म उनको कड़ी टक्कर दे रही है।

    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 12 Aishwarya Rai Ponniyin Selvan 2 Give Tough Fight/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। KKBKKJ Box Office Day 12: सलमान खान के लिए अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो गया है। उनकी ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी, लेकिन अब ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी पड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाईजान की फिल्म अपना दूसरा वीकेंड क्रॉस कर चुकी है और हर दिन के साथ फिल्म की कमाई घट रही है। वीकेंड पर तो ये फिल्म अपनी पकड़ को मजबूत नहीं कर पाई, लेकिन इसके अलावा वर्किंग डेज का असर भी साफ तौर पर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला।

    हिंदी बेल्ट में मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है।

    मंगलवार को घटी किसी का भाई, किसी की जान की कमाई

    रविवार को चार करोड़ का बिजनेस करने वाली 'किसी का भाई, किसी की जान' ने सोमवार को महज 2.61 करोड़ के लगभग बिजनेस किया। इसके अलावा मंगलवार वर्किंग डे पर सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन और भी ज्यादा घट गया।

    'किसी का भाई, किसी की जान ने मंगलवार को टोटल 1.61 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म को घरेलू और वर्ल्डवाइड पीछे छोड़ने के बाद अब ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' हिंदी बेल्ट में भी सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' को कड़ी टक्कर दे रही है। मंगलवार को फिल्म ने सिंगल डे पर हिंदी भाषा में 1.12 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है।

    अब तक 'किसी का भाई, किसी की जान' की हुई इतनी कमाई

    किसी का भाई, किसी की जान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 104.11 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है। दुनियाभर में फिल्म का टोटल कलेक्शन 174 करोड़ के आसपास हुआ है। इस फिल्म में सलमान खान को साउथ स्टार्स का भी पूरा साथ मिला। वेंकटेश और जगपति बाबू इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखे। 

    सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की बात करें तो इस फिल्म में पूजा हेगड़े संग उनकी जोड़ी पहली बार फैंस को देखने को मिली। किसी का भाई, किसी की जान तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम नजर आए। 

    comedy show banner
    comedy show banner