Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    King Of Kotha Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'किंग ऑफ कोठा', दुलकर सलमान की मूवी ने की महज इतनी कमाई

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 10:27 AM (IST)

    King Of Kotha Box Office Collection कुछ दिन पहले साउथ सिनेमा की पॉपुलर फिल्म किंग ऑफ कोठा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दुलकर सलमान स्टारर इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर किंग ऑफ कोठा की हालात बेहद खराब नजर आ रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि अब तक इस मूवी ने कितनी कमाई की है।

    Hero Image
    जानिए कितना है 'किंग ऑफ कोठा' का कलेक्शन (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: Dulquer Salmaan King Of Kotha Box Office Collection: दुलकर सलमान साउथ सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी फिल्में देखना फैंस अक्सर पसंद करते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग का उदाहरण उन्होंने फिल्म 'सीता-रामम' में दिया है।

    हाल ही में दुलकर की लेटेस्ट फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'किंग ऑफ कोठा' औंधे मुंह गिर गई है। ऐसे में हम आपको दुलकर सलमान की इस फिल्म के टोटल कलेक्शन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई 'किंग ऑफ कोठा'

    बीते 24 अगस्त को सिनेमाघरों में दुलकर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' रिलीज हुई। इस मलयालम फिल्म को तमिल,कन्नड़, तेलूगु और हिंदी भाषा में भी डब किया गया है। रिलीज के पहले दिन 'किंग ऑफ कोठा' ने 6 करोड़ से ज्यादा के बंपर कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ धीमा होता चला गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan)

    इस बीच दुलकर सलमान की इस फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 'किंग ऑफ कोठा' ने तीसरे दिन यानी शनिवार को कुल 2.25 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि दुलकर के स्टारडम के हिसाब से काफी कम है। इसके साथ ही अब 'किंग ऑफ कोठा' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इंडिया में करीब 11.7 करोड़ हो गया है।

    जिससे ये कहा जा सकता है कि दर्शकों को दुलकर सलमान की ये गैंगस्टर क्राइम थ्रिलर पसंद नहीं आई है। इतना ही नहीं रिलीज के दूसरे दिन भी ये फिल्म 2.6 करोड़ का ही कलेक्शन ही कर पाई थी।

    'गन्स एंड गुलाब्स' में दुलकर ने दिखाया दम

    'किंग ऑफ कोठा' से पहले दुलकर सलमान राज एंड डीके की पॉपुलर वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में नजर आ चुके हैं। उनकी फिल्म से ज्यादा इस सीरीज के लिए दुलकर का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीरीज में दुलकर सलमान ने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते हर किसी की दिल जीता है। नारकोटिक्स ऑफिसर अर्जुन के रोल में उन्होंने 'गन्स एंड गुलाब्स' में धमाल मचाया है।