Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kill Box Office Prediction: क्या Kalki 2898 AD के सामने टिक पाएगी 'किल'? इतने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग

    बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कल्कि-2898 एडी ने कब्जा किया हुआ है। वर्किंग डेज पर भी दीपिका पादुकोण और प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। अजय देवगन ने भले ही अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी हो लेकिन करण जौहर की किल कल्कि से मुकाबले के लिए तैयार है। पहले दिन किल इतने करोड़ कमा सकती है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 04 Jul 2024 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    कल्कि-2898 एडी से पंगा लेगी किल। फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि-2898 एडी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से ही अन्य फिल्मों की हालत खस्ता हो गयी है। 'मुंज्या' और 'चंदू चैंपियन' अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों को देखने वालों की संख्या कम हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्कि की बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी अपनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। हालांकि, करण जौहर ने कल्कि के डर से भी अपने कदम पीछे नहीं खींचे।

    उनकी फिल्म 'किल' कल यानी कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अब तक फिल्म की कितनी टिकट बिकी हैं और 'किल' पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है, चलिए जानते हैं।

    किल की अब तक बिकी हैं इतनी टिकट

    किल से टीवी एक्टर लक्ष्य बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में उनके साथ-साथ राघव जुयाल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जो फिल्म में विलेन बने हुए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और मूवी का बज भी मेकर्स ने बनाया हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Kill Movie Review: किलर एक्शन से भरा है फिल्म का एक-एक सीन, 'लक्ष्य' तक पहुंचने में सफल रहे करण जौहर

    1 घंटे 46 मिनट की 'किल' को सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया। फिल्म की एडवांस बुकिंग बुधवार को शुरू हुई थी। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, किल की तीन नेशनल चेंस पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में बीती रात तक तकरीबन 1000 टिकट सोल्ड आउट हुई थी और उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार की रात तक फिल्म की 5000 टिकट बिक्री हो जाएगी।

    पहले दिन 'किल' से इतनी कमाई की उम्मीद

    जिस तरह से लक्ष्य और राघव जुयाल स्टारर फिल्म 'किल' का बज है और जैसे फिल्म को रिलीज से पहले समीक्षकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, उससे यही उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म शुक्रवार को डेढ़ से दो करोड़ के बीच पहले दिन कलेक्शन कर सकती है।

    हालांकि, इस फिल्म के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा फिल्म 'कल्कि' है, जो हर दिन डबल डिजिट में कमा रही है। अब 'किल' प्रभास-दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि' के सामने कितने दिन मजबूती से टिकती है, इसका निर्णय तो ऑडियंस ही लेगी।

    यह भी पढ़ें: Kill Teaser: खतरनाक एक्शन अवतार में दिखाई दिए लक्ष्य लालवानी, फिल्म 'किल' का दमदार टीजर जारी