Khuda Haafiz 2 Box Office: रॉकेट्री के आगे खुदा हाफिज 2 ने टेके घुटने, पहले दिन उम्मीद से कम रही कमाई
Khuda Haafiz 2 Box Office Day 1 विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। ये एक्शन फिल्म आर माधवन की रॉकेट्री के सामने घुटने टेकती नजर आई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Khuda Haafiz 2 Box Office Day 1: विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म से उम्मीद की जा रही थी ये कम से 4 करोड़ का बिजनेस तो करेगी पर ऐसा हो न सका। बॉक्स ऑफिस पर ‘खुदा हाफिज 2' पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इसने आर माधवन की रॉकेट्री के सामने घुटने टेक दिए। जबकि विद्युत जामवाल की फिल्म के लिए शुक्रवार से ही सिनेमाघर मालिकों ने ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ के शोज घटा दिए थे। बता दें कि अपने दूसरे शुक्रवार को भी 'रॉकेट्री' ने वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’ से ज्यादा कलेक्शन किया।
पिछले दो महीनों में तीन एक्शन फिल्में रिलीज हुई पहली कंगना रनोट की 'धाकड़', दूसरी ‘राष्ट्रकवच ओम’ ये दोनों ही फिल्में बुरी तरह से पिटी हैं। कुछ ऐसा ही हाल विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ का होता नजर आ रहा है। फिल्म करीब 40 करोड़ से ऊपर के बजट में बनी है और पहले दिन इसने बामुश्किलन 1 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इसकी हालत देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों को दर्शकों ने नकारना शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ रॉकेट्री ने धीमी शुरुआत के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए रखे हैं। पहले हफ्ते में करीब 13.80 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ ने रिलीज के आठवें दिन 1.38 करोड़ का कलेक्शन किया। दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। अब कारण चाहे फिल्म की स्क्रिप्ट हो, शाह रुख खान का कैमियो हो या आर माधवन की एक्टिंग पर पिछले दिनों में दर्शकों ने कई ऐसी फिल्मों को नकार दिया जिसने उम्मीदें थीं और ऐसी फिल्मों को कामयाबी दी जो लो लाइट में रिलीज हुईं, ये संकेत इसी तरफ इशारा करते हैं कि बड़े नाम और बड़े बजट के अलावा दर्शक हमेशा अच्छी स्टोरी को तरजीह देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।