KGF Chapter 2 Worldwide Box Office: 'केजीएफ चैप्टर 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, साढ़े सात सौ करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए
KGF chapter 2 worldwide box office फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी की भी अहम भूमिका हैl हाल ही में इस बात की भी चर्चा हुई थी कि केजीएफ चैप्टर 3 के प्री-प्रोडक्शन वर्क का काम शुरू कर दिया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएनl KGF chapter 2 worldwide box office: केजीएफ चैप्टर 2 वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर साढ़े सात सौ करोड़ रुपए कमा चुकी हैl अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर और अच्छा व्यापार करने वाली हैl केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैl इस फिल्म में यश की अहम भूमिका हैl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक साढ़े सात सौ करोड़ रुपए कमा चुकी है और वीकेंड पर और दमदार कमाई कर सकती हैl
केजीएफ चैप्टर 2 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया है
केजीएफ चैप्टर 2 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले 8 दिनों में साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया हैl फिल्म ने गुरुवार को 30 करोड़ रुपए कमाए हैं जोकि कलेक्शन के लिहाज से काफी अच्छा माना जा रहा हैl यह भी कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर ब्रेक लग सकता हैl हालांकि कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा अगले कुछ दिनों में छू लेगीl
#KGFChapter2 WW Box Office
CROSSES ₹750 cr milestone mark.
Week 1 - ₹ 720.31 cr
Week 2
Day 1 - ₹ 30.18 cr
Total - ₹ 750.49 cr
Heading towards a HUGE weekend.#Yash #KGF2
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 22, 2022
ट्रेड एनालिस्ट मनुबाला विजयाबालन ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी
शुक्रवार को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनुबाला विजयाबालन ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट कियाl उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, 'केजीएफ चैप्टर 2 वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर साढ़े सात सौ करोड़ रुपए कमा चुकी हैl पहले सप्ताह में फिल्म ने 720.31 करोड़ रुपए कमाए थेl वहीं दूसरे वीकेंड के पहले दिन फिल्म ने 30.18 करोड़ कमाए हैं जो कि कुल साढ़े सात सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्शाता हैl इसके पहले केजीएफ विश्व स्तर पर आठवीं सबसे बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है, यह जल्द टॉप फाइव में शामिल हो जाएगी।
#KGF2 is a BLOCKBUSTER...#Hindi benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 2
₹ 150 cr: Day 4
₹ 200 cr: Day 5
₹ 225 cr: Day 6
₹ 250 cr: Day 7
⭐ Should cross ₹ 300 cr in Weekend 2. #India biz.#KGFChapter2 pic.twitter.com/9C48TqTHTI
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2022
केजीएफ हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है
वहीं तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में जानकारी दी कि हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई दूसरे वीक में कर सकती है, जबकि पहले 7 दिनों में फिल्म ढाई सौ करोड़ का व्यापार कर चुकी हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।