KGF Chapter 2 Box Office Collection: पहले ही दिन 'रॉकी भाई' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1 पहले दिन के रिस्पॉन्स पर नजर डालें तो लगता है रॉकी भाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस के सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने के मूड में हैं। यश स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन जबरदस्त कमाई की।

नई दिल्ली, जेएनएन। यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया। सालों बाद, सांस रोककर इंतजार कर रहे यश के फैंस ने आखिरकार अपने फेवरेट स्टार को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर राज करते देखा। प्रशांत नील की इस मैग्नम ओपस में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन ने भी लीड रो प्ले किया है। केजीएफ 2 ने हिन्दी के साथ-साथ पैन इंडिया में भी जबरदस्त कलेक्शन कर धूम मचा दी है।
केजीएफ: चैप्टर 2 के पहले दिन के रिस्पॉन्स पर नजर डाले तो लगता है रॉकी भाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस के सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यश स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन 135-140 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं अगर सिर्फ हिन्दी वर्जन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ही 48.50 से 51.50 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है।
माना जा रहा है कि 'केजीएफ 2', राजामौली की आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसने पहले दिन हर भाषा में 134 करोड़ कमाए थे। आंकड़ों के अनुसार, 'केजीएफ 2' (हिन्दी) ने 'बाहुबली-कन्क्लूजन' के हिन्दी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने पहले दिन में 41 करोड़ की कमाई की थी। जबकि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.35 करोड़ कमाए थे। 'के.जी.एफ: चैप्टर 2' यश स्टारर के हिन्दी संस्करण के साथ 'वॉर' की संख्या से कम हो सकता है, जिसके पीछे का कारण दक्षिण भारत में सीमित रिलीज हो सकता है।
वहीं अगर केजीएफ के रिव्यू की बात करें तो फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म करार दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार केजीएफ ने बाहुबली 2 के शुरुआती दिन के कलेक्शन को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है और हिन्दी में डब की गई सभी दक्षिणी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।