Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGF Chapter 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस, 8वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 09:36 AM (IST)

    KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 8 प्रशांत नील की इस फिल्म के हिन्दी संस्करण ने गुरुवार को फिल्म ‘बाहुबली 2’ का वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिसने रिलीज के पहले सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 246 करोड़ की नेट कमाई की थी।

    Hero Image
    KGF Chapter 2 Box Office Collection day 8

    नई दिल्ली, जेएनएन। KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 8: केजीएफ 'चैप्टर 2' का क्रेज अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नतीजा ये रहा कि फिल्म की रफ्तार अपने रिलीज के 8वें दिन भी चरम पर है। कन्नड़ स्टार यश के लिए लोगों की दीवानगी है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही। दूसरी तरफ आज ही शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज हो रही है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ से टक्कर के बाद कौन आगे निकलने में कामयाब होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत नील की इस फिल्म के हिन्दी संस्करण ने गुरुवार को साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ का वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जिसने रिलीज के पहले सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 246 करोड़ की नेट कमाई की थी। केजीएफ ने सातवें दिन दुनियाभर में 33 करोड़ का बिजनेस किया था। अब गुरुवार के भी आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म के अबतक के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 676.80 का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।

    दुनिया भर में की इतनी कमाई

    • पहला दिन- 116 करोड़
    • दूसरा दिन - 90 करोड़
    • तीसरा दिन - 81 करोड़
    • चौथा दिन - 91.7 करोड़
    • पांचना दिन- 25.57 करोड़
    • छठा दिन - 19.52 करोड़
    • सातवां दिन - 33.00 करोड़

    बात करें केजीएफ के 8वें दिन की कमाई के तो फिल्म ने वीकेंड में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 25 करोड़ का बिजनेस किया। जो बीते दिन से काफी बेहतर रहा है। वहीं फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 522.97 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

    यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2 के सामने अब फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड है जिसमें इस फिल्म ने साल 2017 में सिर्फ 11 दिनों में 300 करोड़ कमाए थे। तो वहीं इस फिल्म के अलावा अब तक सिर्फ आठ और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है जिसने 13 दिनों में 300 करोड़ कमाए थे। इसके बाद 16 दिनों में 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म ‘संजू’ है।

    comedy show banner
    comedy show banner