Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karthikeya 2 Box Office Collection: तेलुगु फिल्म ने चटाई आमिर-अक्षय को धूल, हिन्दी बेल्ट से की बंपर कमाई

    Karthikeya 2 Box Office Collection Day 7 आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार रक्षाबंधन पर निखिल सिद्धार्थ की तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 भारी पड़ गई है। इस फिल्म ने जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा उठाते हुए जबरदस्त कमाई की।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Karthikeya 2 Box Office Collection Day 7

    नई दिल्ली, जेएनएन। Karthikeya 2 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' और हिन्दी डब तेलुगु रिलीज 'कार्तिकेय 2'। इस टक्कर में 'कार्तिकेय 2' बाजी मारती नजर आ रही है। शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के इन दोनों मेगास्टार्स की फिल्मों पर ये तेलुगु डब फिल्म भारी पड़ गई। दर्शकों के सिनेमा हॉल में न पहुंचने के कारण 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन' के जो शो कैंसिल हुए हैं उन पर 'कार्तिकेय 2' दिखाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कार्तिकेय 2' सिनेमाघरों में 13 अगस्त को रिलीज हुआ थी। हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा उठाने में जहां आमिर खान और अक्षय कुमार नाकाम रहे वहीं निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। 19 अगस्त को 'कार्तिकेय 2' ने 90 प्रतिशत उछाल के साथ 2500 प्रतिशत से अधिक का ग्रोथ दिखाया। रिलीज के वक्त इस तेलुगु फिल्म को हिन्दी बेल्ट में सिर्फ 50 स्क्रीन्स मिली थीं, जो दूसरे हफ्ते में बढ़ाकर 1575 हो गई।

    शुक्रवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक भी 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन', 'कार्तिकेय 2' से बुरी तरह पिट गई है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को 'कार्तिकेय 2' ने हिन्दी बेल्ट में 1.90 करोड़ की कमाई की। बता दें कि इसने 7 लाख की ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था। कार्तिकेय 2' की कुल कमाई हिन्दी बेल्ट में 5.97 करोड़ रही है।

    इसके साथ ही लाल सिंह चड्ढा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 52 करोड़ का कुल कलेक्शन किया जबकि रक्षाबंधन का कुल बिजनेस अब तक 38.40 करोड़ रहा है। बजट की बात करें तो कार्तिकेय 2, लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के आगे बहुत कम ही पैसों में बन गई है। ऐसे में निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही अपना प्रॉफिट निकाल लेगी।