Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Hindi Box Office Collection Day 22: हफ्ते दर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है कांतारा, कमाए इतने करोड़

    Kantara Hindi Box Office Collection Day 22 ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। अब फिल्म में हिंदी बेल्ट में चौथे शुक्रवार को कमाई के मामले में 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2022 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    Kantara Hindi Box Office Collection Day 22: Kantara increasing Week by week at box office.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Hindi Box Office Collection Day 22: कन्नड़ फिल्म कांतारा की बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म हर रोज अपनी कमाई से नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हिंदी बेल्ट में फिल्म की रिलीज के चार हफ्ते बीते के बाद भी लोग राम सेतु और थैंक गॉड जैसी फिल्म के बजाए कांतारा को देखना पसंद कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांतारा को हिंदी भाषी राज्यों में 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था और फिल्म बीते 22 दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कांतारा ने चौथे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया है, जबकि इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कटरीना, सोनाक्षी सिन्हा और जाह्नवी कपूर की फिल्म संघर्ष करती हुई दिख रही हैं।

    कांतारा ने चौथे शुक्रवार को 2.10 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म में हिंदी बेल्ट में 53.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से कांतारा बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है। उसको देख कर मालूम होता है कि ये फिल्म इस हफ्ते 60 से 65 करोड़ की कमाई कर सकती है और अगर कांतारा ऐसा करने में कामयाब होती है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।      

    हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ रही कांतारा

    ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते दर हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि ये फिल्म दुनिया भर में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

    पहला हफ्ता- 15 करोड़

    दूसरा हफ्ता- 16.70 करोड़

    तीसरा हफ्ता- 19.95 कोरड़

    चौथे शुक्रवार- 2.10 करोड़

    कुल कमाई-  53.75 करोड़  

    लोककथा पर बेस्ड है फिल्म की कहानी

    ऋषभ शेट्टी अभिनीत और निर्देशित कांतारा की कहानी कर्नाटक के तटीय गांव में रहने वाले मूल निवासियों की लोककथा पर बेस्ड है, जो एक राजा के परिवार, दैव और गुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋषभ ने कंबाला चैंपियन शिवा का किरदार निभाया है। बता दें इस फिल्म का निर्माण केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होंबले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Vivek Oberoi को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत, चीटिंग मामले में समन जारी करने की याचिका निरस्त