Kantara Box Office Collection Day 4: दुनियाभर में बजा कांतारा का डंका, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई
Kantara Box Office Collection Day 4 कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। महज चार दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा दिया है और दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Kantara Box Office Collection Day 4: ये साल साउथ फिल्मों के लिए काफी धमाकेदार रहा है। 'केजीएफ 2' से लेकर एस एस राजामौली की 'आरआरआर' और मणि रत्नम के फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इन फिल्मों को साउथ के दर्शकों के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस का भी खूब प्यार मिला है और अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शुमार हो गई है। केजीएफ और केजीएफ 2 के बाद होंबले फिल्म्स की दूसरी कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा चुकी है। कन्नड़ के साथ-साथ इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया, जहां 'कांतारा' को दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की।
दुनियाभर में 'कांतारा' ने की ताबड़तोड़ कमाई
कांतारा की आंधी दुनियाभर में चल रही है। जहां कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है, तो वही दूसरी तरफ दुनियाभर में महज चार दिनों में ही इस फिल्म ने लगभग 140.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर ली है। कन्नड़ के साथ-साथ 'कांतारा' का तेलुगु वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कल यानी अपने तीसरे ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, तो वही अब फिल्म की लगभग टोटल कमाई 118.49 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।
हिंदी दर्शकों को भी पसंद आ रही है कांतारा
जहां साउथ की ज्यातार फिल्म हिंदी डब वर्जन में ठीक-ठाक ही कमाई कर पाई, तो वहीं 'कांतारा' हिंदी भाषा में भी दर्शकों को बहुत भा रही है। हिंदी में जहां रविवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की, तो वही वर्किंग डे होने के कारण सोमवार को फिल्म की कमाई पर असर पड़ा और फिल्म ने चौथे दिन टोटल 1.41 की कमाई की। हालांकि महज चार दिनों में ही ये फिल्म लगभग 8.93 करोड़ कमा चुकी है। इसके अलावा तेलुगु में भी ये अच्छी कमाई कर रही है और अब तक 10.05 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। कन्नड़ भाषा में फिल्म का कलेक्शन 98 करोड़ के आसपास हुआ है।
क्या केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ेगी कांतारा
कांतारा आईएमडीबी रेटिंग के मामले में केजीएफ को पीछे छोड़ चुकी है। इतना ही नहीं 13 दिनों में इस फिल्म ने 90 करोड़ कमा कर होंबले फिल्म्स की पैन इंडिया फिल्म केजीएफ का कन्नड़ भाषा में कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब देखना ये है कि क्या ये केजीएफ के साथ-साथ अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।