Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Box Office Day 20: राम सेतु और थैंक गॉड को कांतारा ने दी कड़ी टक्कर, 300 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 09:48 AM (IST)

    Kantara Box Office Collection Day 20 कन्नड़ फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा हर बढ़ते दिन के साथ दोगुना होता जा रहा है। बीते दिन ही केजीएफ 2 को मात देने के बाद अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच गया है।

    Hero Image
    Kantara Box Office Collection Day 20, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ फिल्म कांतारा की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन ही फिल्म के हिंदी वर्जन ने इस साल की सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 को मात दी थी। अब कांतारा ने एक और माइल स्टोन एचीव किया है। फिल्म ने एक महीने में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kantara Box Office Day 19: बॉक्स ऑफिस पर कांतारा ने फिर लगाई दहाड़, रॉकी भाई की केजीएफ 2 को भी हटना पड़ा पीछे

    दुनियाभर में झंडे गाड़ रही कांतारा

    ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कांतारा की कर्नाटक में छप्पर फाड़ कमाई के बाद इसे 14 अक्टूबर को हिंदी भाषी राज्यों में रिलीज किया गया था। तब से फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड वाइड भी फिल्म को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अपडेट शेयर की है, उनके अनुसार 2 नवंबर को कांतारा ने वर्ल्डवाइड 305 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही फिल्म आने वाले कुछ हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही अपना जलवा कायम रखने वाली है।

    हिंदी बेल्ट में भी किया राज

    साउथ की कांतारा हिंदी बेल्ट में भी राज कर रही है। दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड को तो कांतारा बॉक्स ऑफिस पर सांस भी नहीं लेने नहीं दे रही है। दोनों फिल्मों की हालत एक हफ्ते के भीतर ही पस्त हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार कांतारा के तीसर हफ्ते की कमाई पहले और दूसरे हफ्ते से भी भयंकर होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म हिंदी बेल्ट में 50 करोड़ आंकड़ा पार कर जाएगी। कांतारा का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

    पहला दिन-  ₹1.27 cr

    दूसरा दिन-  ₹2.75 cr

    तीसरे दिन-  ₹3.50 cr

    चौथा दिन-  ₹1.75 cr

    पांचवा दिन- ₹1.88 cr

    छठवां दिन-  ₹1.95 cr

    सातवां दिन- ₹1.90 cr

    आठवां दिन- ₹2.05 cr

    नौवां दिन-    ₹2.55 cr

    दसवां दिन-   ₹2.65 cr

    ग्यारहवां दिन- ₹1.90 cr

    बारहवां दिन-  ₹2.35 cr

    तेरहवां दिन-   ₹2.60 cr

    चौदहवां दिन- ₹2.60 cr.

    पंद्रहवां दिन-   ₹2.75 cr

    सोलहवां दिन- ₹4.10 cr

    सत्रहवां दिन-  ₹4.40 cr

    अठारहवां दिन- ₹2.30 cr

    उन्नीसवां दिन- ₹2.30 cr

    कुल कमाई~  ₹47.55 cr