Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanguva Box Office Collection Day 4: चौथे दिन 'कंगुवा' को मिली राहत, संडे को कमाई में आया बंपर उछाल

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 07:42 AM (IST)

    साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा (Kanguva) को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। हालांकि मेकर्स की तमाम मेहनत के बाद मूवी चार दिनों के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाई है। फिल्म की कमाई का आकड़ा दिन के साथ लगातार गिरता जा रहा है। चलिए जानते हैं कि चौथे दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल हुआ।

    Hero Image
    कंगुवा फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार सूर्या फिल्म कंगुवा (Kanguva Movie) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 14 नवंबर को रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मेकर्स को भी मूवी से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। हालांकि, समय के साथ एक्टर और मेकर्स का यह सपना पूरा होता कम नजर आ रहा है। फिल्म के चौथे दिन की कमाई का रिजल्ट आ चुका है। आइए जानते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के चौथे दिन दर्शकों को आकर्षित करने में कितनी कामियाब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटता जा रहा है सूर्या की फिल्म का कलेक्शन

    350 करोड़ के बड़े बजट में बनी कंगुवा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिन पर दिन गिरती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई आधी से भी कम हो गई। सूर्या की फिल्म को रिलीज के दूसरे दिन से ही दर्शकों के प्यार और मौजूदगी की कमी महसूस होने लगी। फिल्म ने दूसरे दिन 9.24 करोड़ कमाए। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सा इजाफा देखने को मिला। कंगुवा ने तीसरे दिन 9.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, अब चौथे दिन फिल्म की कमाई में ऊपर की तरफ उठी है।

    ये भी पढ़ें- Kanguva Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी 'कंगुवा', सूर्या के स्टारडम को भी झटका

    चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर रेंगती दिखी फिल्म

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 10.50 करोड़ की कमाई की है। ओपनिंग डे से लेकर चौथे दिन तक फिल्म के कलेक्शन का पूरा चार्ट देखे तो यह काफी कम है। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 53.85 करोड़ हो गया है। खैर, इतने बड़े बजट में बनी फिल्म के लिए महज 50 करोड़ की कमाई को अच्छा नहीं बताया जा सकता है।

    वीकेंड का नहीं मिला फिल्म को फायदा

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डाटा को देखकर कहा जा सकता है कि कंगुवा को वीकेंड का कोई खास फायदा नहीं मिला। सवाल खड़ा होता है कि क्या फिल्म वीकडेज में रफ्तार पकड़ पाएगी। अगर नहीं तो फिर फिल्म का क्या हाल होगा। फिलहाल तक सूर्या और बॉबी देओल का खूंखार अवतार दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल साबित हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Kanguva Box office Collection Day 3: तीसरे दिन बंटाधार हुई कंगुवा, 50 करोड़ पहुंचना भी हुआ मुश्किल