Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandramukhi 2 Collection Day 10: 'फुकरे 3' के आगे बाल-बाल बची 'चंद्रमुखी 2', कंगना की मूवी ने कमाए इतने करोड़

    Updated: Sun, 08 Oct 2023 09:14 AM (IST)

    Chandramukhi 2 Collection Day 10 कंगना रनोट किसी भी तरह के रोल में एक्सपेरिमेंट करना और खुद को उसमे ढालना बखूबी जानती हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म चंद्रमुखी 2 में भी यही किया है। फिल्म में उनका लुक और रोल एकदम अलग है। फुकरे 3 के साथ रिलीज हुई इस मूवी ने 10 दिनों में कितनी कमाई कर ली पढ़िए ये रिपोर्ट।

    Hero Image
    Still Image of Kangana Ranaut from Chandramukhi 2

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 10: पिछले 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं। एक ही दिन रिलीज होने की वजह से इन मूवीज के बीच क्लैश होते देखने को मिला। 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' के साथ ही कंगना की 'चंद्रमुखी 2' ने भी टिकट विंडो पर एंट्री मारी। राघव लॉरेंस के साथ कंगना की इस मूवी का 10 डे रिपोर्ट कार्ड एवरेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चंद्रमुखी 2' का कलेक्शन 

    एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और रोमांस के तड़के वाली फिल्म 'चंद्रमुखी 2' लोगों को पसंद तो आ रही है, लेकिन सारी लाइमलाइट फुकरे 3 ने लूट ली है। फिल्म के दूसरे शनिवार के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। जिस तरह से फिल्म की हाईप रही, उस लिहाज से यह वैसी कमाई करती नहीं दिख रही है। 

    10 दिनों में फिल्म ने को इतनी कमाई

    बॉलीवुड मूवी रिव्यू की अनुसार, चंद्रमुखी 2 ने 65 लाख तक की कमाई की है। 

    हॉरर के साथ ही कॉमेडी का भी डोज है 'चंद्रमुखी 2'

    फिल्म में दिखाया गया है कि एक परिवार अपने पुश्तैनी बंगले में पूजा के लिए आता है। यहां आत्माएं कैद हैं। अनजाने में ये परिवार चंद्रमुखी (Kangana Ranaut) और वैत्तियन राजा को जगा देता है। फिल्म की स्टारकास्ट में भले ही बदलाव किया गया हो, लेकिन कहानी पहले पार्ट से मिलती जुलती है। हॉरर के साथ ही मूवी में कॉमेडी का भी तड़का है, जिससे लोगों का मनोरंजन बना रहे।

    इस फिल्म का सीक्वल है 'चंद्रमुखी 2'

    कंगना की ये फिल्म तमिल हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। ऑरिजनल फिल्म में ज्योतिका ने चंद्रमुखी का रोल किया था। जबकि, उनके साथ रजनीकांत स्टार कास्ट में शामिल थे। फिल्म की सक्सेस के बाद इसका दूसरा पार्ट साउथ और हिंदी सिनेमा के एक्टर्स को लेते हुए बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: समर्थ जुरेल को अपने सामने देख ईशा मालवीय की हालत हुई खराब, फूट-फूट कर रोए अभिषेक कुमार