Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki 2898 AD Day 21 Box Office: 600 करोड़ के लिए 'कल्कि' ने लिया यूटर्न, 21वें दिन कर डाली टकाटक कमाई

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 08:06 AM (IST)

    Kalki 2898 AD Collection Day 21 अभिनेता प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के तीन सप्ताह पूरे कर चुकी है। लेकिन मूवी की कमाई कम होने ...और पढ़ें

    Hero Image
    कल्कि ने 21वें दिन छापे इतने नोट (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 21: निर्देशक नाग अश्विन की माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। पिछले तीन सप्ताह से प्रभास और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ये मूवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कल्कि अपना कमाल दिखाते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच कल्कि 2898 एडी के 21वें दिन की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं, जो इस प्रकार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21वें दिन कल्कि ने की शानदार कमाई

    पिछले महीने की 27 तारीख को फिल्म कल्कि 2898 एडी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से प्रभास (Prabhas) की कल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार करने में कामयाब हुई। 

    ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 20: कमजोर पड़ने लगी 'कल्कि' की शक्तियां? इस जादुई आंकड़े के पास पहुंच फूली सांसें

    इस बीच सैकनिल्क की तरफ से कल्कि 2898 एडी के 21वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं, जिनके मुताबिक इस फिल्म ने बीते बुधवार को करीब करीब 6 करोड़ की कमाई कर ली है, जो मंगलवार कलेक्शन की तुलना में करीब 1 करोड़ ज्यादा है। 

    कल्कि का वीकली कमाई का ग्राफ 

          पहला सप्ताह      414.85 करोड़
          दूसरा सप्ताह      128.5 करोड़
          तीसरा सप्ताह       53 करोड़
               कुल       595 करोड़

    बता दें कि कल्कि 2898 एडी की ये कमाई हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में है। जल्द ही ये मूवी 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेनी वाली है।

    शाह रुख खान की फिल्म पर कल्कि की नजर

    बीते साल सुपरस्टार शाह रुख खान ने अपने करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म जवान (Jawan) दी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 643 करोड़ का कारोबार किया था। इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले वीकेंड तक प्रभास की कल्कि 2898 एडी की कोशिश निर्देशक एटली की जवान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर रहेगी। 

    ये भी पढ़ें- 'कल्कि 2' में 'श्रीकृष्ण' को मिलेगा चेहरा? नाग अश्विन ने खोला राज, बताया- Kalki 2898 AD में क्यों बनाया सस्पेंस