Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kalki 2898 AD Box Office: कल्कि से पहले प्रभास की इन फिल्मों को मिली सॉलिड शुरुआत, हिंदी बेल्ट में छापे बंपर नोट

Prabhas Box Office साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) गुरुवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को धमाकेदार शुरुआत भी मिल गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कल्कि से पहले प्रभास की किन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर शानदार आगाज किया है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 29 Jun 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर धमाका (Photo Credit-X)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2989 एडी (Kalki 2898 AD) इस वक्त सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। निर्देशक नाग अश्विन की इस मूवी को ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत मिली है। तेलुगु फिल्म होने के बावजूद हिंदी बेल्ट में कल्कि ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। लेकिन क्या आप जानते है कि इससे पहले प्रभास की कई मूवीज हिंदी बेल्ट में रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई कर चुकी हैं। 

आइए इस लेख में एक्टर की उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने ओपनिंग डे के मौके पर हिंदी वर्जन में धमाकेदार आगाज किया है। 

प्रभास की इन मूवीज को हिंदी बेल्ट में मिली अच्छी शुरुआत

साल 2015 में निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली से फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले प्रभास को आज के समय में मेगा सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है। उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब जब ये मूवी रिलीज हो गई है तो ऑडियंस ने उसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे दिया है, जिसका अंदाजा कल्कि के ओपनिंग डे के हिंदी बेल्ट कलेक्शन से लगा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के बॉक्स ऑफिस पर आते ही 'मुंज्या' की हालत खस्ता, गुरुवार को कलेक्शन हुआ धड़ाम

इससे पहले प्रभास की उन फिल्मों पर भी गौर फरमाते हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा में रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड शुरुआत हासिल की है। 

प्रभास की टॉप-5 ओपनिंग

    फिल्म     साल     ओपनिंग डे कलेक्शन
   बाहुबली 2    2017          41 करोड़
  आदिपुरुष    2023          36 करोड़
   साहो    2019         24.40 करोड़
  कल्कि 2898 एडी    2024         22.50 करोड़
   सालार    2023         15.75 करोड़

इन आंकड़ों की जानकारी इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। आने वाले समय में कल्कि की कमाई का आंकड़ा और अधिक बढ़ने वाला है। 

ये भी पढ़ें- 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका', Box Office पर 'मुंज्या' सहित इन फिल्मों की कामयाबी ने सबको चौंकाया