Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki 2898 AD Box Office Day 9: नॉन-वीकेंड पर 'कल्कि' को बड़ा झटका, 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ ऐसा हाल

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 07:59 PM (IST)

    प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 9) जब से रिलीज हुआ है तभी से चर्चा में बना हुआ है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट भी छाप रही है। एक हफ्ते तक ताबड़तोड़ कमाई के बाद कल्कि का नौवें दिन क्या हाल हुआ है शुरुआती आंकड़ों से सब साफ हो गया है। जानिए इस बारे में...

    Hero Image
    कल्कि 2898 एडी ने 9वें दिन किया इतना बिजनेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फाइटर और शैतान के बाद मुंज्या (Munjya) का बॉक्स ऑफिस पर बहुत क्रेज दिखा। चंद दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ के पार कमाई कर ली। मगर जैसे ही मैदान में नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) उतरी, इसने हॉरर, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया और खुद हाएस्ट ग्रोसिंग मूवी बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्कि 2898 एडी की उस वक्त से चर्चा है, जब इसे बनाया जा रहा था। चार साल के बाद फिल्म ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स की तरफ से भर-भरकर प्यार मिला। पौराणिक और वीएफएक्स का कमाल ऐसा कि कल्कि पर जमकर नोटों की बारिश हो रही है। एक हफ्ते में 400 करोड़ के पार कमाने वाली कल्कि का 9वें दिन क्या हाल है, इसके शुरुआती आंकड़े सामने आ गये हैं।

    दूसरे हफ्ते कल्कि का हुआ ये हाल

    कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ से खाता खोला था। फिर पहले वीकेंड तक फिल्म का कारोबार 300 करोड़ के करीब पहुंचा। इस हिसाब से कल्कि इस साल सबसे स्पीड में कमाई करने वाली पहली बन गई। मगर दूसरे हफ्ते में कल्कि की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट 9वें दिन की कमाई में आया है।

    यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 8: प्रभास-दीपिका की मूवी को रोकना नामुमकिन, 8 दिन में बनाया एक और नया रिकॉर्ड

    View this post on Instagram

    A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

    दूसरे हफ्ते में लुढ़का कल्कि का बिजनेस

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को सिर्फ 9.97 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। हो सकता है कि सही आंकड़े इससे ज्यादा हो। फिलहाल, अभी तक मूवी साढ़े चार सौ करोड़ का नंबर पार नहीं कर पाई है।

    यहां देखिए कल्कि का एक हफ्ते का रिपोर्ट...

    पहला दिन 95.3 करोड़
    दूसरा दिन 59.3 करोड़
    तीसरा दिन 66.2 करोड़
    चौथा दिन 88.2 करोड़
    पांचवां दिन 34.15 करोड़
    छठा दिन 27.05 करोड़
    सातवां दिन 22.25 करोड़
    आठवां दिन 22.4 करोड़
    नौवां दिन 10 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
    लाइफटाइम कलेक्शन 424 करोड़

    नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, एसएस राजामौली, विजय देवरकोंडा, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान जैसे कलाकारों ने कैमियो किया है।

    यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 7: 'कल्कि' के आगे हार गया 'शैतान', 7वें दिन ही टूटा Ajay Devgn की फिल्म का रिकॉर्ड