Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki 2898 AD Box Office Day 3: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गरजा 'कल्कि', तीन दिन का कलेक्शन उड़ा देगा होश

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 07:15 PM (IST)

    Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से धमाका कर रही है। साई-फाई फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चा है। दर्शकों और क्रिटिक्स से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर भी प्रभास स्टारर फिल्म गर्दा उड़ा रही है। मात्र दो दिन के अंदर फिल्म ने धमाकेदार बिजनेस कर लिया है। सालार के बाद यह प्रभास (Prabhas) की दूसरी हिट मूवी है।

    Hero Image
    कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना बिजनेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इन दिनों चर्चा में है। काफी समय से फिल्म को लेकर बज था। अब मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों से खूब तारीफें बटोर रही है। फिल्म का कारोबार भी जबरदस्त है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन और साई-फाई से भरपूर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Collection) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है। पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद वीकेंड में थिएटर्स एकदम फुल हैं। पहले दिन सेंचुरी मारने वाली प्रभास स्टारर मूवी ने तीसरे दिन भी धांसू कलेक्शन किया है।

    कल्कि ने प्रभास की सालार को भी पछाड़ा

    आदिपुरुष की फ्लॉप के बाद प्रभास सालार लेकर आये और जमकर कारोबार किया था। अब कल्कि ने अभिनेता की सालार को भी पछाड़ दिया है। नाग अश्विन निर्देशित मूवी ने ओपनिंग डे पर सालार से ज्यादा कारोबार किया है। सालार ने जहां 90 करोड़ से खाता खोला था, वहीं कल्कि ने 95 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन का बिजनेस भी शानदार था। शनिवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गये हैं।

    यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: नॉर्थ-साउथ एक तरफ..., Amitabh Bachchan की एक्टिंग देख हैरान हुईं श्रद्धा कपूर, दिया ये रिएक्शन

    तीन दिन में कल्कि का कहर

    गुरुवार और शुक्रवार को शानदार बिजनेस करने के बाद प्रभास स्टारर मूवी कल्कि 2898 एडी का वीकेंड भी गुलजार हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने शनिवार को अभी ही हाफ सेंचुरी मार ली है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कल्कि का शुरुआती कलेक्शन 49.55 करोड़ हो गया है। मात्र तीन दिन में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन 95 करोड़ और दूसरे दिन मूवी ने 57 करोड़ कमाये थे।

    Kalki 2898 AD

    फोटो क्रेडिट- एक्स (कल्कि 2898 एडी)

    कल्कि की स्टार कास्ट

    पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी में एक से बढ़कर एक सितारों ने अहम भूमिका निभाई है। मूवी में प्रभास ने डबल रोल निभाया है। वह भैरव और कर्ण के रूप में दिखाई दिये। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन, कमल हासन, कीर्ति सुरेश, दुलकर सलमान, दिशा पाटनी, शोभना, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा समेत कलाकार नजर आये।

    यह भी पढे़ं- Kalki 2898 AD Review: 6000 साल बाद 'भूल सुधार' के लिए लौटा 'अश्वत्थामा', कल्कि की दुनिया में छाये अमिताभ बच्चन