Maa बन गई Must Watch मूवी, इन 5 कारणों से काजोल की फिल्म ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस
Maa Five Reason अभिनेत्री काजोल (Kajol) की लेटेस्ट फिल्म मां इन दिनों सिनेमाघरों में फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर ने अपनी बेहतरीन कहानी से हर किसी को प्रभावित किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से 5 कारण हैं जिनके चलते मां एक मस्ट वॉच मूवी बन गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल स्टारर फिल्म मां इस वक्त सिनेमाघरों में जारी है। अपनी शानदार कहानी और दमदार एक्टिंग की बदौलत इस फिल्म ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी काजोल की मां ठीकठाक प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है, ऐसे में आइए जानते हैं कि किन पांच कारणों से ये सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मस्ट वॉच मूवी बन गई है।
माइथोलॉजिकल को नया टच
फिल्म मां रक्तबीज और मां काली के बीच के संघर्ष की कहानी को नए दौर के हिसाब से रिप्रजेंट किया गया है। जिसके तहत इस माइथोलॉजिकल फिल्म को मॉर्डन एरा के आधार पर हॉरर टच दिया गया है, जो वाकई देखने लायक है। सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर के तौर पर ये आपको पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें- Maa Box Office Collection Day 2: शनिवार को दोगुनी रफ्तार से हुई 'मां' की कमाई, काजोल की फिल्म पर खूब बरसे नोट
फोटो क्रेडिट- एक्स
काजोल की कमाल की एक्टिंग
मां को एक मस्ट वॉच फिल्म बनाने के लिए पीछे कहीं न कहीं काजोल की शानदार अदाकारी भी है। उन्होंने इस मूवी में अपनी एक्टिंग का 100 प्रतिशत देकर ये साबित कर दिया है कि यूं ही नहीं उन्हें सिनेमा जगत का वर्सेटाइल एक्ट्रेस कहा जाता है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स है, जिनमें काजोल ने अदाकारी के लेवल को एक कदम और ऊपर की तरफ बढ़ा दिया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
डायरेक्शन असरदार
विशाल फुरिया ने काजोल की मां फिल्म का डायरेक्शन किया है। अजित जगताप ने इसकी कहानी को गढ़ा है। इन्होंने कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझते हुए मां को असरदार बनाया है। जबकि छोरी जैसी धांसू हॉरर थ्रिलर बनाने वाले विशाल ने मां के जरिए एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वाकई उनसे ज्यादा बेहतरीन तरीके से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर मूवीज को पेश करने का हुनर कोई और नहीं जानता है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
शैतान के साथ क्रॉस ओवर
मां फिल्म को देखने का सबसे बड़ा कारण ये भी माना जा सकता है कि इसमें अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर शैतान के साथ क्रॉस ओवर दिखाया है। शैतान बीते साल की सुपरहिट फिल्म है और मां के जरिए आपको ये पता लगेगा कि शैतान के पार्ट 2 की कहानी का सार क्या होने वाला है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हॉरर का अलग अनुभव
यूं तो लंबे अरसे से बॉलीवुड में हॉरर थ्रिलर का निर्माण हो रहा है। लेकिन जिस तरह से मां फिल्म में हॉरर के जॉनर को सेट किया गया है, वह आपके अंदर भूतिया फिल्म को देखने का एक अलग अनुभव पैदा कर देगा। यही वजह है कि रिलीज के 4 दिन के भीतर मां घरेलू बॉक्स ऑफिस 20 करोड़ के आस-पास कलेक्शन करने में सफल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।