Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhund Box Office Collection Day 2: अमिताभ बच्चन की 'झुंड' ने पकड़ी जोरदार रफ्तार, दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 02:15 PM (IST)

    Jhund Box Office Collection Day 2 बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड ने दूसरे दिन जोरदार कमाई की है। इस स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों पर दर्शकों की भीड़ जुट रही है। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।

    Hero Image
    फिल्म झुंड में अभिनेता अमिताभ बच्चन, Instagram : amitabhbachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म झुंड को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म झुंड की समीक्षकों के अलावा दर्शक भी खूब तारीफ कर रहे हैं। पहले दिन से अमिताभ बच्चन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। इस स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी भीड़ जुट रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात झुंड के ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ जाहिर होती है। इस फिल्म से अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह झुंड की पहले दिन की कमाई का लगभग डब्ल है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

    यह फिल्म कोच विजय बोराडे की जिंदगी से प्रेरित है, जो स्लम सॉकर के संस्थापक हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य विजय बरसे का किरदार निभाया है, जो अपने एनजीओ के जरिए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल खेलने और एक टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अमिताभ बच्चन की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म झुंड का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है।

    बीते दिनों फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस फिल्म प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें अभिनेता आमिर खान शामिल हुए थे। उन्होंने फिल्म को देखने के बाद निर्देशक नागराज मंजुले, अमिताभ बच्चन सहित अन्य स्टारकास्ट की तारीफ की थी। आमिर खान की ओर से की गई तारीफ के वीडियो को भूषण कुमार ने टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

    वीडियो में अभिनेता फिल्म के निर्देशक से कहते हैं, मेरे पास कोई अल्फाज़ नहीं है। आपने हिंदुस्तान के लड़के लड़कियों के जो इमोशंस पकड़े हैं, वो बेहद शानदार है और जो बच्चों ने काम किया है वो भी जबरदस्त है। वहीं, वीडियो में वो आगे कहते हैं कि, क्या फिल्म बनी है यार। अद्भुत फिल्म है। ये बहुत ही यूनिक है, पता नहीं कैसे बनी ये फिल्म, जो स्पिरिट कैच किया है, वो लॉजिक से नहीं आता और मैं एंड एक स्पिरिट के साथ उठाता हूं और यह फिल्म मुझे छोड़ नहीं सकती। हमने जो 20-30 सालों में सीखा है उसका इस फिल्म ने फुटबॉल बना दिया है।'