Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Box Office Day 26: 'गदर 2' और 'फुकरे-3' के बीच पिस गया 'जवान', छुट्टी के दिन खाते में बस इतने नोट

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 08:34 AM (IST)

    Jawan Box Office Day 26 Collection शाह रुख खान की जवान को सिनेमाघरों में लगे हुए 1 महीना होने वाला है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। हालांकि अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे इस फिल्म का कलेक्शन कम हो रहा है। गदर 2 और फुकरे-3 की मौजूदगी का फिल्म की कमाई पर असर साफ दिख रहा है।

    Hero Image
    जवान की 26वें दिन की बॉक्स ऑफिस पर कमाई / फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।। Jawan Box Office Day 26: शाह रुख खान इस साल रोमांस छोड़कर फिल्मी परदे पर भरपूर एक्शन करते हुए नजर आए। 'पठान' के बाद 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जवान' में भी बॉलीवुड के बादशाह ने स्क्रीन पर खूब तोड़फोड़ मचाई। खास बात ये है कि रोमांस के बाद किंग खान को एक्शन अवतार में भी लोगों ने खूब प्यार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' दुनियाभर में तो काफी अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' के बाद अब 'फुकरे-3' भी किंग खान की फिल्म के आड़े आ रही है, जिससे फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को 'जवान' का कैसा हाल रहा है, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

    जवान ने सोमवार को टोटल की इतनी कमाई

    शाह रुख खान - नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी जोरदार हुई थी। पहले ही दिन 70 से 80 करोड़ की इंडिया में कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की फिल्म ने 'गदर' मचा दिया था। हालांकि, अब धीरे-धीरे 'जवान' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कम हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Jawan Worldwide Collection: दुनियाभर में 'जवान' ने मचाया है 'गदर', अब इस फिल्म को रौंदने को बेकरार किंग खान

    संडे को जवान ने इंडिया में टोटल आठ करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन सैनलिक. कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26वें दिन सोमवार को ये फिल्म 6.76 करोड़ की कमाई ही कर पाई, जो 'जवान' के बज कऔर छुट्टी के हिसाब से थोड़ा कम है। इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल कलेक्शन 611.58 करोड़ रुपए का नेट हुआ है।

    जवान बॉक्स ऑफिस 26 डेज घरेलू कलेक्शन-

    जवान बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन इन इंडिया 611.58 करोड़ रुपए
    जवान बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन इन इंडिया 718.15 करोड़ रुपए
    जवान हिंदी बॉक्स ऑफिस टोटल कलेक्शन 554. 54 करोड़ रुपए/ सिंगल डे कलेक्शन - 6.76 
    जवान तमिल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  29.71 करोड़ रुपए

    सभी भाषाओं में 'जवान' का है ऐसा हाल

    शाह रुख खान की 'जवान' को सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था। हिंदी में तो फिर भी किंग खान की फिल्म की पकड़ मजबूत है, लेकिन तमिल और तेलुगु भाषा में तो इस फिल्म की कमाई लाखों में पहुंच चुकी है। सोमवार को 6.76 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने अब तक हिंदी में टोटल 554. .54 करोड़ की कमाई कर ली है।

    इसके अलावा सोमवार को तमिल भाषा में 'जवान' का कलेक्शन 1 लाख तक हुआ और तेलुगु में भी ये फिल्म 15 लाख तक ही 26वें दिन कमाई कर पाई। तमिल भाषा में इस फिल्म ने टोटल 29.71 करोड़ और तेलुगु में 27.32 करोड़ की कमाई की है।

    यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Day 25: 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस से कर ही दी 'गदर 2' की सफाई, 25वें दिन जमकर की कमाई