Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Box Office Day 19: मंडे को बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरा 'जवान' का कलेक्शन, बस इतनी हुई कमाई

    Jawan Box Office Day 19 Collection शाह रुख खान-नयनतारा की एक्शन ड्रामा फिल्म जवान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा दिया था। एटली के निर्देशन में बनी इस मूवी की शुरुआत इंडिया में काफी अच्छी हुई थी लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट आ रही है। मंडे को जवान बस इतना ही कमा पाई।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    Jawan Box Office Collection Day 19 / Photo- IMDB

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Box Office Day 19 Collection: शाह रुख खान-नयनतारा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'जवान' ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। एटली के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म की रिलीज को 19 दिन बीत चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में जहां ये फिल्म 'गदर 2' और 'बाहुबली' जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए कहर बरपा रही है, तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया है।

    सोमवार को इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा और सभी भाषाओं में फिल्म ने कितनी कमाई की, चलिए यहां पर जानते हैं पूरे आंकड़ें-

    सोमवार को 'जवान' ने बस की इतनी कमाई

    शाह रुख खान की 'जवान' दुनियाभर में 1000 करोड़ पार कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी वर्किंग डेज की मार साफ तौर पर झेलनी पड़ रही है। रविवार को सिंगल डे पर शाह रुख-नयनतारा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जवान' ने सिंगल डे पर 13 करोड़ के करीब बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Day 18: बाहुबली के बाद अब 'जवान' के निशाने पर है राम चरण की फिल्म, 18 दिनों में छापे इतने नोट

    सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' ने सोमवार को उसकी आधी कमाई की है। मंडे यानी कि 19वें दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 4.9 करोड़ हिंदी में, 1 लाख तमिल में और तेलुगु में 3 लाख की सिंगल डे पर कमाई की।

    जवान घरेलू बॉक्स ऑफिस टोटल कमाई 19 डेज-

    जवान इंडिया बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 566.08 करोड़ रुपए 
    जवान ग्रॉस इंडिया बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 673.75 करोड़ रुपए
    हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 510.84  करोड़ रुपए
    तमिल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.98 करोड़ रुपए
    तेलुगु नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.26 करोड़ रुपए

    अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी हुई 'जवान' की कमाई

    जवान ने हिंदी भाषा में टोटल 510. 84 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि तेलुगु में इस फिल्म का 19 दिन में कलेक्शन 26.26 करोड़ और तमिल भाषा में 28.98 करोड़ तक पहुंचा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की फिल्म ने अब तक 566.08 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म की कमाई दिन ब दिन इंडिया में घट रही है।

    आपको बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह रुख खान और नयनतारा की जोड़ी पहली बार फैंस को फिल्मी परदे पर देखने को मिली है। इस फिल्म की कहानी भारत में हो रहे भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है। किंग खान मूवी में डबल रोल में नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Jawan Worldwide Collection Day 18: 'जवान' ने वर्ल्डवाइड किया 1000 करोड़ का आंकड़ा पार, अब निशाने पर 'रॉकी' भाई