Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: पहले वीकेंड में पलटन सहित सबका बुरा हाल, पर स्त्री तो कमाल

    राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री ने इस रविवार को नौ करोड़ 88 लाख रूपये का कलेक्शन किया l फिल्म की कुल कमाई अब 82 करोड़ 29 लाख रूपये है l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 11 Sep 2018 11:25 AM (IST)
    Box Office: पहले वीकेंड में पलटन सहित सबका बुरा हाल, पर स्त्री तो कमाल

    मुंबई l पिछले शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई तीन फिल्मों का हाल बहुत ही बुरा रहा है l तीनों ने मिल कर तीन दिन में इतनी भी कमाई नहीं की है जितनी सिर्फ इस रविवार को फिल्म स्त्री ने कमा लिए l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री ने इस रविवार को नौ करोड़ 88 लाख रूपये का कलेक्शन किया l फिल्म की कुल कमाई अब 82 करोड़ 29 लाख रूपये है l

    अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 32 करोड़ 27 लाख और दूसरे वीकेंड में 21 करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l पहले हफ़्ते में फिल्म को 60 करोड़ 39 लाख रूपये के कलेक्शन मिला था l

    जे पी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म पलटन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले वीकेंड में पांच करोड़ रुपए के करीब का कलेक्शन किया है l फिल्म को पहले दिन एक करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ था l पलटन भी यमला पगला दीवाना फिर से की राह पर है जो दर्शकों को पसंद नहीं है l फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर, गुरुमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और सोनू सूद की अहम् भूमिका है। बॉर्डर और एल ओ सी कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जे पी दत्ता की ये कहानी 1967 की है जब भारतीय सेना ने सीमा में फेंसिंग का काम रोक रहे चीनी सैनिकों को सबक सिखाया था।

    एकता कपूर और इम्तियाज़ अली के प्रोडक्शन में बनी अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म लैला मजनू भी तीन दिन में डेढ़ करोड़ रूपये से आगे नहीं बढ़ पाई है l फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है l ये कहा जा सकता है कि फिल्म की नई स्टार कास्ट और पुरानी कहानी में दर्शकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है l कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराही गई मनोज बाजपेई की गली गुलिया भी तीन दिन में 50 लाख रूपये के आसपास तक ही पहुंच पाई है l पहले दिन पहले दिन सिर्फ़ 10 लाख के करीब का कलेक्शन हुआ था l

    यह भी पढ़ें: ...तो क्या राकेश रोशन पर था बाहुबली का ‘कर्ज़’, अब चुकायेंगे इस तरह