Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL ने किडनैप किये Blackmail के दर्शक, दूसरे दिन कमाई में मामूली उछाल

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 09 Apr 2018 10:44 AM (IST)

    आईपीएल का उद्घाटन समारोह शाम को था और मैच आठ बजे से शुरू होने थे, जिसकी वजह से ब्लैकमेल के ईवनिंग शोज़ को अपेक्षाकृत कम दर्शक मिले।

    IPL ने किडनैप किये Blackmail के दर्शक, दूसरे दिन कमाई में मामूली उछाल

    मुंबई। इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ब्लैकमेल का बॉक्स ऑफ़िस पर दूसरे दिन प्रदर्शन बेहतर हुआ है। फ़िल्म कलेक्शंस में लगभग 37 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गयी।

    शुक्रवार (6 अप्रैल) को सिनेमाघरों में पहुंची ब्लैकमेल ने 2.81 करोड़ की साधारण ओपनिंग ली, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 3.85 करोड़ जमा किये, जो पहले दिन के मुक़ाबले 37.01 फीसदी अधिक रहा। दो दिनों के कलेक्शंस मिलाकर ब्लैकमेल अब 6.66 करोड़ अपने खाते में जमा कर चुकी है। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक़, शनिवार को फ़िल्म के कलेक्शंस और भी बेहतर हो सकते थे, मगर आईपीएल मैचों की ओपनिंग का असर ब्लैकमेल के बिज़नेस पर पड़ा। आईपीएल का उद्घाटन समारोह शाम को था और मैच आठ बजे से शुरू होने थे, जिसकी वजह से ब्लैकमेल के ईवनिंग शोज़ को अपेक्षाकृत कम दर्शक मिले। आम तौर पर वीकेंड के दिनों में दर्शकों की बड़ी तादाद शाम के वक़्त ही फ़िल्म देखने निकलती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैकमेल देश में लगभग 1500 और विदेशों में 300 से ज़्यादा स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी है। देहली बेली जैसी कामयाब डार्क कॉमेडी फ़िल्म बनाने वाले अभिनय देव ने इसका निर्देशन किया है, जबकि इरफ़ान ख़ान, अरुणोदय सिंह और कीर्ति कुल्हरी और ओमी वैद्य ने मुख्य पात्र अदा किये हैं। ब्लैकमेल की कहानी इन्हीं तीनों पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। अधिकांश समीक्षकों ने फ़िल्म को अच्छे रिव्यूज़ दिये हैं। 

    न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चलने के बाद इरफ़ान की ये पहली रिलीज़ है। इसकी वजह से इरफ़ान ब्लैकमेल को ठीक से प्रमोट भी नहीं कर सके थे। उन्होंने इस बीमारी का खुलासा ट्विटर के ज़रिए किया था। इरफ़ान के इस औचक खुलासे से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध रह गया था। बहरहाल, इरफ़ान इलाज के लिए देश से बाहर हैं, और ब्लैकमेल सिनेमाघरों के अंदर। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।